• Fri. May 17th, 2024


हर नौ में से एक भारतीय कैंसर से है पीड़ित: नर्सिंग के प्रशिक्षुओं ने ग्रामीणों व बच्चों को कैंसर के प्रति किया जागरूक



हर नौ में से एक भारतीय कैंसर से है पीड़ित:
नर्सिंग के प्रशिक्षुओं ने ग्रामीणों व बच्चों को कैंसर के प्रति किया जागरूक

नूरसराय  ।  पुतूल सिंह

डीपी सिंह इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन के नर्सिंग के प्रशिक्षुओं ने भागन बिगहा गांव के ग्रामीणों व बच्चों को पोस्टर व कठपुतली के माध्यम से कैंसर के प्रति जागरूक किया। सैयद बहरी स्थित गौतम इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग व माता सुशीला इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग के प्रशिक्षुओं ने भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,थरथरी में मरीजों व उनके परिजनों एवं राजकीयकृत उच्च विद्यालय भतहर के बच्चों को कैंसर के प्रति जागरूक किया। प्रशिक्षुओं ने लोगों को कैंसर का कारण,लक्षण,बचाव के साथ साथ इलाज के भी बारे में बताया। अध्यक्ष डॉ. अभिजीत कुमार गौतम ने बताया कि एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में भारत में कैंसर के मामलों की अनुमानित संख्या 14,61,427 थी। भारत में नौ में से एक व्यक्ति को कैंसर होने की संभावना है। वहीं नर्सिंग ट्यूटर सिल्विया रंजन मैथ्यू ने बताया कि कैंसर से बचाव का एकमात्र उपाय जागरूकता है। अगर समय पर कैंसर की पहचान कर ली जाए तो इससे बचा जा सकता है। लेकिन अगर पहचान करने में विलंब होता है तो यह कैंसर जानलेवा साबित होता है। मौके पर त्रिपुरारी लाल, विकास किशोर प्रसाद, जी. सिंचुइलु, मुस्कान, सिंपी, रेखा, पूजा, प्रवीण कुमार, ममता डे, मदन कुमार, मंटू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
   
है। 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!