• Thu. May 2nd, 2024


नालंदा : सोमवार को डीएम ने जनता दरबार में 26 आवेदकों की समस्याओं को सुना, कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिय निर्देश



नालंदा : सोमवार को डीएम ने जनता दरबार में 26 आवेदकों की समस्याओं को सुना, कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिय निर्देश

सिटी स्टार्स । नालंदा

दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने सोमवार को 26 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया। एक महिला द्वारा उनके पति द्वारा दूसरी शादी कर उन्हें प्रताड़ित करने की शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने उनके आवेदन पर अग्रेतर कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक को भेजा।
एक पंचायत रोजगार सेवक द्वारा उनकी सेवा बर्खास्तगी के विरुद्ध आवेदन दिया गया। उन्हें सेवा शर्तों के अनुरूप अपील वाद दायर करने को कहा गया।
एक छात्र द्वारा एनआईटी में प्रवेश हेतु ओबीसी प्रमाणपत्र के प्रतिहस्ताक्षर हेतु अनुरोध किया गया। उनके प्रमाणपत्र को सक्षम प्राधिकार से प्रतिहस्ताक्षरित करा कर आज ही उन्हें उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
इसी तरह अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!