• Fri. May 3rd, 2024


रांची : सिर्फ वर्दी पहनकर ही देश सेवा नहीं की जाती: मनोज



रांची : सिर्फ वर्दी पहनकर ही देश सेवा नहीं की जाती: मनोज
सिटी स्टार्स । रांची
सिर्फ वर्दी पहनकर ही देश की सेवा नहीं की जाती बल्कि, अनुशासित, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ होकर भी देश की सेवा की जा सकती है। उक्त बातें सीआरपीएफ के सेकंड इन कमांड मनोज कुमार ने कही। वे गुरुवार को कांके रोड स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में स्टूडेंट काउंसिल के विद्यार्थियों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सशक्त और अनुशासित युवा ही भारत को नई दिशा प्रदान कर सकते हैं। प्राचार्या डॉ. नीता पांडेय ने पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। मौके पर उन्होंने कहा कि स्टूडेंट काउंसिल विद्यालय के सुचारू संचालन का एक अभिन्न हिस्सा होता है । इसके माध्यम से बच्चों में नेतृत्व क्षमता और कर्तव्यनिष्ठा विकसित होती है।
इससे पहले सत्र 2023-24 के लिए चयनित स्टूडेंट काउंसिल के सदस्यों को शपथ दिलाई गई एवं कार्यभार सौंपा गया। शौर्य प्रखर और वर्षा सोनी को सीनियर विंग तथा अरहम हिलाल और आराध्या कश्यप को जूनियर सेक्शन का हेड ब्वॉय एवं हेड गर्ल चुना गया।अंकिता गिरि और विभु वैभव को कल्चरल, भूमिका दत्ता और चिराग आशीष को कोयर ग्रुप तथा अनुष्ठा सिंह और आकाश सोनी को स्पोर्ट्स कैप्टन चुना गया। इसके अलावा गंगा, यमुना सतलज और गोदावरी हाउस के सीनियर तथा जूनियर विंग के कप्तानों को कार्यभार सौंपा गया। कार्यक्रमों का संयोजन चीफ कॉर्डिनेटर आशा राज और संचालन कॉर्डिनेटर विनीता वर्मा ने किया। मौके पर सभी हाउस के इंचार्ज , खेल प्रशिक्षक एवम काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!