• Fri. May 17th, 2024


शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश पर रोक: जाम की समस्या से निपटने के लिए बना रूट चाट, जानें…



शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश पर रोक: जाम की समस्या से निपटने के लिए बना रूट चाट, जानें…

सिटी स्टार्स    ।    बिहारशरीफ

शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए बिहारशरीफ अनुमंदालाधिकारी ने संयुक्त रूप से दिशा निर्देश जारी किया है। शहरी क्षेत्र में महत्वपूर्ण चौक-चौराहे पर अव्यवस्थित वाहनों की पार्किंग किये जाने, फल, सब्जी ठेला एवं फुटकर बिक्रेताओं तथा दुकानदारों के द्वारा सड़कों का अतिक्रमण किये जाने के कारण सड़कें
संकीर्ण हो गयी है। साथ ही शहरी क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के द्वारा किये जा रहे सड़कों एवं नालों के निर्माण कार्य के कारण नाला रोड से मछली मंडी एवं भरायपर से कारगिल चौक तक वाहनों की लंबी जाम लगी रहती है। जिसके कारण
यातायात व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना रहती है। वर्णित परिप्रेक्ष्य में बिहारशरीफ शहरी
क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुदृढ किये जाने के लिए 4 जुलाई से अगले आदेश तक के लिए प्रारूप बनाया गया है।
सभी प्रकार के बड़े भारी वाहन जैसे बसें, ट्रैक्टर, ट्रक, टाटा 407 आदि बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में प्रातः 8: 00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
सरकारी बस स्टैंड से नवादा जाने वाली बसें भरावपर-लहेरी थाना- कारगिल चौक या नाला रोड रामचन्द्रपुर होते हुए आवागमन नहीं करेगी। नवादा जाने वाली सभी बसें सरकारी बस स्टैंड से सोहसराय चौक होते हुए पचासा मोड़ से कारगिल चौक होकर जाऐगी।
रामचन्द्रपुर बस स्टैंड से अस्थावों-बरबीघा की ओर जाने वाली सभी बसें रामचन्द्रपुर बस स्टैंड से कारगिल चौक से न्यू वायपास-नकटपुरा होते हुए जाऐगी या रामचन्द्रपुर बस स्टैंड से पचासा मोड़-सोहसराय रेलवे हॉल्ट से नकटपुरा होते हुए जायेगी। बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
रहुई की ओर आने वाली बसें नेशनल उच्च विद्यालय, शेखाना के पास रुकेगा। बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
कारगिल चौक से भरावपर पर आने वाले सभी वाहन लहेरी थाना से मंगला स्थान रोड से होकर जाऐगी।
कांटा पर बस स्टैंड से खुलने वाली सभी बसें, बस स्टैंड से खुलने के उपरांत कारगिल चौक के बीच में नहीं रूकेंगी।
मामू-भगना रोड से बड़ी पहाड़ी की ओर आने वाले सभी प्रकार बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
मघड़ा मार्केट, लहेरी मोहल्ला-मरावपर से रामचन्द्रपुर जाने वाली सारी वाहन लहेरी थाना होते हुए मंगला स्थान रोड से जायेगी। भरावपर चौक पर थाना स्तर से बेरिकेटिंग की जायेगी।
थानाध्यक्ष, बिहार, लहेरी, सोहसराय, दीपनगर एवं यातायात थाना को निदेश दिया गया है कि उक्त आदेश का अक्षरश: अनुपालन कराने हेतु अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
बिहारशरीफ नगर निगम के सिटी प्रबंधक विनय कुमार को कहा गया है कि एक सप्ताह के अंदर शहरी
क्षेत्र में वाहन पार्किंग स्थल को चिह्नित करें और उसकी सूची अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायें।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!