• Fri. May 17th, 2024


बिहार शरीफ : 113 करोड़ से शहर के 80 सड़कों की बदलेगी तस्वीर



बिहार शरीफ : 113 करोड़ से शहर के 80 सड़कों की बदलेगी तस्वीर

सिटी स्टार्स     ।    बिहार शरीफ

शहर की अधिकांश सड़कों और गलियों का हाल खस्ता है। खासकर के बरसात के दिनों में लोगों को पैदल चलने में भी कठिनाई होती है। कुछ दिन पूर्व सीएम के समाधान यात्रा में लोगों ने समस्या को लेकर आवेदन दिया था। जिसके बाद डीएम के आदेश के बाद प्रक्रिया शुरू कर दी गई। 113 करोड़ों रुपए से कार्यों को धरातल पर उतारा जाना है। जिसके आलोक में गुरुवार को शहर की सड़कों का जायजा लेने बिहारशरीफ पहुंचे । उन्होंने बताया कि शहर के 80 सड़कों का जिम्मेदार होना है। जिसमें कई सड़कों का टेंडर भी पास हो चुका है। उन्होंने पास हो चुके टेंडर का काम शुरू करने का आदेश विभाग के अधिकारियों को दिया।
सड़कों का जीर्णोद्धार को टेलीफोन एक्सचेंज, लहेरी मोहल्ला, नालंदा महिला कॉलेज के पास, रामचंद्रपुर बस स्टैंड के पास प्रस्तावित नाला निर्माण स्थल क्षेत्र का भ्रमण किया।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!