• Thu. May 2nd, 2024


*नालंदा में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा अभियान का घर-घर संपर्क पूरा, पौने चार लाख परिवारों में बांटा गया अक्षत व मंदिर चित्र, जगह-जगह उतारी गई रामभक्तों की आरती*



*बिहारशरीफ। सिटी स्टार्स  ।  नालंदा।

अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए श्रीराम जन्म भूमि प्राण-प्रतिष्ठा संपर्क अभियान टोली के कार्यकर्ताओं ने नालंदा जिला में घर-घर जाकर पूजित अक्षत बांटे। यह अभियान पूरे जिला में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक चलाया गया। इसके तहत रामभक्तों ने अक्षत के साथ आमंत्रण पत्रक और श्रीराम मंदिर का चित्र भी वितरित किया। इस दौरान जिला के कई प्रमुख स्थलों पर जिला संयोजक सतीश कुमार की टोली की आरती उतारी गई। इसके साथ ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को दीपावली की तरह मनाने तथा हर घर में कम से कम पांच दीपक जलाने का आह्वान किया है।*

*यह जानकारी अभियान के जिला संयोजक सतीश कुमार ने आज यहां पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान राजगीर के महादलित बस्ती सौरई में चांदो राजवंशी, देवनंदन चौधरी, गुड्डी देवी, मंती देवी, शांति देवी, गुड़िया देवी व अन्य श्रद्धालु नर-नारियों ने रामलला के दूत स्वरुप सतीश कुमार की संपर्क टोली पर फूल बरसा कर आरती उतारी। इसी प्रकार बिहारशरीफ के भरावपर मोहल्ला में लव-कुश परिवार की विद्या राजलक्ष्मी देवी, ब्यूटी कुमारी, स्वीटी कुमारी, आरती कुमारी, पूजा कुमारी, अदिति वर्मा, चांदनी व अन्य ने तिलक लगा कर आरती उतारी। इसी क्रम में बिन्द प्रखंड बाजार, सरमेरा प्रखंड के मलावां गाँव एवं कई जगहों पर श्रद्धालु नर-नारियों द्वारा अक्षत वितरण टोली की आरती उतारी गई हैं।*

*श्री कुमार ने आगे बताया कि रामभक्तों ने 22 जनवरी को आनंदोत्सव के रूप में मनाने की अपील की है। इस दिन रामलला अपने नए घर में विराजेंगे और उस दिन को अविस्मरणीय बनाने के लिए घर-मंदिर में अपराह्न 12.29 बजे रामलला की पहली आरती करने तथा मंदिरों में पूजा-अर्चना करने का आग्रह किया जा रहा है। संघ के कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर बैठक कर ली है और तैयारियां शुरु कर दी है। इस अभियान में जिला के बिहारशरीफ व राजगीर अनुमंडल में पौने तीन लाख तथा हिलसा अनुमंडल में एक लाख परिवारों में अक्षत, पत्रक व चित्र वितरित किये गए हैं। इन तीन अनुमंडलों में 2500 कार्यकर्ता लगाए गए।*

*जिला संयोजक के अनुसार बिहारशरीफ नगर में संघ के सह विभाग संचालक अशोक कुमार, सह प्रान्त व्यवस्थापक सुनील कुमार, विभाग कार्यवाह गिरधर गोपाल मुरारी सिन्हा, विहिप प्रान्त मंत्री परशुराम कुमार, रामबहादुर सिंह, शिवरतन प्रसाद, धीरज कुमार, धर्मवीर कुमार, अभय कुमार, राजेश कुमार, पवन गुप्ता, बिहारशरीफ ग्रामीण में रवि कुमार, सोनू सिंह, जीतेन्द्र कुमार, सुभय कुमार, राजेश कुमार, पिंटू कुमार, राजीव कुमार, बिन्द प्रखंड में चन्दन कुमार, अजय कुमार, प्रवीर पांडेय, राम बीरेंद्र प्रसाद, गोपाल पांडेय, कुलभूषण सिंह, भरत प्रसाद, आशुतोष कुमार, हरनौत प्रखंड में ईश्वर चंद्र विद्या सागर, हनुमान साव, मुकेश कुमार व अजय सिंह, रहुई प्रखंड में अविनाश कुमार, ललन कुमार, चन्दन कुमार, मिथिलेश कुमार, अमित राज, सत्येंद्र वर्मा, मदन कुमार, नूरसराय प्रखंड में संतोष कुमार सिंह, सुधीश कुमार, धनञ्जय कुमार, बिशेश्वर प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, परमानन्द सिंह, छोटे मुखिया, शिवशंकर प्रसाद, बेन प्रखंड में बिपिन कुमार, सरपंच सत्येंद्र प्रसाद, अनुज कुमार, शिवधारी प्रसाद, परवलपुर प्रखंड में सरदार प्रताप, संतोष कुमार लाल, धनञ्जय कुमार, दीपक पांडेय, उषा सिन्हा, सोनू मुखिया, सिलाव प्रखंड में रामरूप प्रसाद, शैलेश सिंह, संजीव कुमार, नित्यानंद सिंह, प्रेम कुमार, मृत्युंजय कुमार, कविजी, राजगीर प्रखंड में देवनंदन चौधरी, राजाराम पटेल, सुमित कुमार सिंह, श्रवण कुमार, विकास कुमार, अभय कुमार, बिपिन झा, गिरियक प्रखंड में बीरेंद्र सिंह वासु, चंद्रकांता सिन्हा, पप्पू कुमार, श्याम किशोर सिंह, धर्मेंद्र कुमार, रामानुज सिंह, पैक्स अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार, कतरीसराय प्रखंड में सूर्यकांत वर्मा, रुपेश कुमार, अजीत कुमार, सच्चिदानंद प्रसाद एवं सुभाष प्रसाद आदि के नेतृत्व में रामभक्तों ने घर-घर अक्षत बांटे। जिला संयोजक सतीश कुमार ने इस 15 दिवसीय अभियान को सफल बनाने में लगे सभी स्वयंसेवकों व रामभक्तों के प्रति आभार प्रकट किया है।*





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!