• Fri. May 17th, 2024


बचों के स्वाथ्य के प्रति आंगनबाड़ी केंद्रों पर ग्रामीणों को किया जागरूक



बचों के स्वाथ्य के प्रति आंगनबाड़ी केंद्रों पर ग्रामीणों को किया जागरूक

नूरसराय    ।    पुतूल सिंह

वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे के मौके पर सोमवार को डीपी सिंह इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन (नर्सिंग ) व गौतम इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग एंड परामेडिक्स के नर्सिंग के प्रशिक्षुओं ने प्राथमिक विद्यालय शाहपुर व आंगनबाड़ी केंद्र शाहपुर के बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।प्रशिक्षुओं ने स्कूली छात्रों को स्वास्थ्य शिक्षा के महत्व के साथ साथ दांतो की सफाई, दांतों की देख भाल, नाखून की सफाई व देखभाल,वातावरणीय सफाई सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए जागरूक किया। आंगनवाड़ी केंद्र पर भी बच्चों के अभिभावकों के बच्चों के स्वास्थ्य के देखभाल सहित ससमय टीकाकरण करवाने के लिए जागरूक पोस्टर के माध्यम से किया।प्रशिक्षुओं ने अभिभावकों व बच्चों को बताया कि स्वस्थ्य शरीर में ही ईश्वर का वास होता है। खाना खाने से पहले अपने हाथों की धुलाई अच्छी तरह से करने की भी बात प्रशिक्षुओं ने बच्चों को बताया। मौके पर अध्यक्ष डॉ. अभिजीत कुमार गौतम ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर रहना, बेहतर और स्वस्थ समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है। विशेषज्ञों की मानें तो बच्चों के पोषण, जीवनशैली और आदतों पर ध्यान रखते हुए अगर उनके स्वास्थ्य को बेहतर रखने के प्रयास कर लिए जाएं तो भविष्य में उन्हें कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से सुरक्षित किया जा सकता है। संस्थानो के प्राचार्य हीरामणि कुमारी व सिलीविया रंजन मैथ्यू ने बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के लाभों को उजागर करने, मौखिक रोगों के बारे में जागरूकता फैलाने और मौखिक स्वच्छता के रखरखाव को बढ़ावा देने के लिए 20 मार्च को प्रतिवर्ष वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे मनाया जाता है। इसलिए मौखिक रोग को रोकने और उनके समग्र स्वास्थ्य की रक्षा के लिए ठोस कार्रवाई करना आवश्यक है। हमारे शरीर को काम करने के लिए एनर्जी की जरूरत होती है, इसलिए हम खाते हैं। हम मुंह से खाना खाते हैं। अगर हमारा मुंह फिट नहीं है तो चाहे हम हेल्दी खाना ले रहे हों, वह हमारे लिए बेकार ही रहेगा। मौके पर जी.सिंचुइलु,एडुआना गंगमई,महेश मेहता,सरिता देवी,डोमेश देवांगना,मिलोंन प्रिया, ओमेगा अब्राहम,स्नेहा प्रिया, इबान,आभा,प्रशांत कुमार,चंदन कुमार,अभिषेक कुमार,अंकित,निशांत,शिवानी,प्रतुल सहित अन्य मौजूद थे।
 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!