• Fri. May 17th, 2024


रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के सौजन्य से संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में नेत्र जांच शिविर लगाया गया



रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के सौजन्य से संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में नेत्र जांच शिविर लगाया गया

सिटी स्टार्स  ।  नालंदा

संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल (सकूनत रोड, खंदकपर‌) में छात्राओं के लिए दो दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के द्वारा किया गया। नेत्र जांच शिविर में नंदादीप नेत्रालय के रोटेरियन डॉक्टर सुधीर कुमार [DOT (EYE) ICLEP(C.L)] के द्वारा विद्यालय में नर्सरी से दशम वर्ग के लगभग पांच सौ छात्राओं का सफलता पूर्वक नेत्र जांच किया गया एवम आखों में दोष पाए जाने पर उचित औषधि भी बतलाई गई। स्कूल के सचिव पंकज कुमार ने कहा कि बच्चों में दृष्टि दोष से बचाव के लिए इन्हें मोबाइल से दूर रखना चाहिए। मोबाइल का असर सीधा आंखों पर पड़ता है जिससे बच्चों के दृष्टि में बाधा उत्पन्न होती है। साथ ही इनके खानपान पर भी हमेशा ध्यान रखना चाहिए । इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के अध्यक्ष रोटेरियन डॉक्टर अजीत कुमार सिंह, सचिव राजाबाबू ,चार्टर प्रेसिडेंट रोटेरियन अजय कुमार सिन्हा , रोटेरियन पंकज कुमार, रोटेरियन संजीत कुमार, रोटेरियन योगेश कुमार, रोटेरियन सुनीता सिन्हा,रोटेरियन रविशंकर (C.A) , रोटेरियन रविशंकर कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!