• Thu. May 2nd, 2024


हरनौत के चेरो में 4 करोड़ की लागत से बनेगा मॉडल थाना भवन



सिटी स्टार्स । नालंदा
हरनौत में चेरो ओपी का भवन निर्माण के लिए बुधवार को भूमि पूजन किया गया। करीब चार करोड़ रुपए की लगत से यहां माडल थाना भवन का निर्माण होना है। दो मंजिला भवन के लिए 6300 वर्ग फुट जमीन चिन्हित किया गया है। शेष जमीन गुरुवार को मापी करा उसे चिन्हित कर लिया जाएगा। बुधवार को ओपी अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा के हाथों भूमि पूजन की गई। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम राजगीर में रहने के कारण आरक्षी अधीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारी भूमि पूजन में शामिल नहीं हो सके। बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के कनीय अभियंता प्रिंस कुमार ने बताया कि थाना परिसर के जमीन की गुरुवार को मापी करा ली जाएगी।

उसके बाद शुक्रवार से निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही भवन निर्माण कर उसे पुलिस महकमा को सौंप जाएगा। भूमि पूजन के समय बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह, सहायक अभियंता संजय कुमार भी मौजूद थे। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि एनएच और पटना जिला की सीमावर्ती थाना होने की वजह से विधि-व्यवस्था की बढ़ी हुई चुनौती के बीच किराए के कमरे में ओपी कार्यालय का संचालन किया जा रहा है।

 





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!