• Fri. May 17th, 2024


रेलवे की सौगात: किफायती दर में कराएगा धार्मिक स्थलों का दर्शन, जान लें पैकेज…



सिटी स्टार्स। नालंदा

भारतीय रेलवे आपके खान – पान के साथ – साथ पर्यटन निगम भारतीय रेल का उपविभाग है, जो रेलवे की खान-पान व्यवस्था, पर्यटन और ऑनलाइन टिकट सम्बन्धी गतिविधियों का कार्यभार सम्भालता है। इसी कड़ी में आस्था सर्किट स्पेशल पर्यटन ट्रेन का परिचालन
दक्षिण भारत यात्रा के साथ मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग दर्शन , इंडियन रेलवे केटरिंग टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC), भारत सरकार ने पर्यटकों के मांग पर बिहारसे पुनः आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनायीं है।

शनिवार को बिहार शरीफ में आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यह पूरी यात्रा कराई जाएगी। जिसमें बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर टूरिस्ट बोर्डिंग स्थल बनाए गए हैं। यह पूरी यात्रा 13 रात और 14 दिन की रहेगी। जिसमें 13230 प्रति व्यक्ति यात्रा शुल्क रखा गया है।

प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि  यह ट्रेन 2 मार्च को जयनगर से खुलकर मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुज़फ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, बख्तियारपुर, बिहारशरीफ, राजगीर , गया, कोडरमा, बोकारो ,हटिया राउरकेला होते हुए रामेश्वरम रामनाथस्वामी मंदिर , मदुरई मीनाक्षी मंदिर,  कन्याकुमारी टेम्पल , विवेकानंद रॉक व त्रिवेंद्रगम पदमाननस्वामी टेम्पल, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग एवं जगन्नाथ पुरी के तीर्थ स्थल का दर्शन कराएगी ।
उन्होंने कहा कि  पुनः15 मार्च को यह ट्रेन लौटकर वापस आएगी। इस पर्यटन ट्रेन का पैकेज कोड-EZBD67 है। इस यात्रा में पर्यटकों के लिए स्लीपर क्लास सेयात्रा, शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था तथा प्रत्येक कोच में सिक्यूरिटी गार्ड,मास्क और सेनेटाइजर भी रेलवे उपलब्ध कराएगी। साथ ही साथ टूर एस्कॉर्ट की व्यवस्था भी की गयी है। 





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!