• Fri. May 17th, 2024


बहला-फुसलाकर बालक का अपहरण, तीन बदमाश पुलिस हिरासत में



बहला-फुसलाकर बालक का अपहरण, तीन बदमाश पुलिस हिरासत में

सिटी स्टार्स    ।    बिहार शरीफ

खेल रहे बच्चे को बहला-फुसलाकर बदमाशों ने रविवार को अपहरण कर लिया था। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महज 10 घंटे में बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और तीन बदमाशों को भी धर दबोचा। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि रविवार को 11:00 बजे दिन में सूचना मिली कि सुरूमपुर गांव से एक 5 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया गया है। अपहरणकर्ता परिजनों से ₹5 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के सुरूमपुर गांव से ही तीन बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि पैसे का लालच देकर अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को अपने साथ बहला-फुसलाकर मोटरसाइकिल से कतरी सराय लेकर चला गया। नया सिम खरीद कर फिरौती की मांग करने लगे। मोबाइल ट्रेसिंग कर एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया। अन्य बदमाश पुलिस के भय से बच्चे को थाना क्षेत्र के भट्ट बीघा गांव के पास छोड़कर फरार हो गये। पुलिस ने फरार बदमाशों को भी धर दबोचा और सोमवार को जेल भेज दिया।
5 वर्षीय बालक समर अपनी मां के साथ नाना के यहां रहता है रविवार को उसका जन्मदिन था। वह अपने साथियों के साथ खेलकूद में मग्न था। मां चांदी देवी ने बताया कि खेलते खेलते समर अचानक गायब हो गया इसकी जानकारी उन्होंने अपने दोनों भाइयों को दे खोजबीन कर ही रहे थे कि मोबाइल पर फोन आया और कहा कि ₹2 लाख रुपए दो और अपने भांजे को ले जाओ। समर के मामा ने बताया कि पहले एक टेक्स्ट मैसेज आया। फिर नया नंबर से कॉल आया। मैसेज में लिखा था तुम अपना भांजा को बचाना चाहते हो तो ₹2 लाख रुपये बिहारशरीफ पहुंचा दो। जब बच्चे से बात करना चाहा तो बदमाशों ने कहा कि उसे बेहोशी का इंजेक्शन दिया गया है और कुछ देर बाद ही बदमाशों ने मोबाइल ऑफ कर लिया ।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!