• Fri. May 17th, 2024


मलमास मेला की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने किया स्थल भ्रमण, अधिकारियों को दिया आवश्यक निदेश



मलमास मेला की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने किया स्थल भ्रमण, अधिकारियों को दिया आवश्यक निदेश

सिटी स्टार्स    ।    नालंदा

राजकीय राजगीर मलमास मेला के आयोजन को लेकर किये जा रहे कार्यों का आज जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने स्थल निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया।
जिलाधिकारी ने सरस्वती कुण्ड,सरस्वती नदी,ब्रह्मकुण्ड परिसर प्रवेश/निकास, ब्रह्मकुण्ड के सामने पीएचईडी परिसर, वैतरणी घाट, वैतरणी नदी आदि का पैदल निरीक्षण किया।
इस क्रम में निविदा के माध्यम से विभिन्न कार्यों हेतु चयनित संवेदकों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। संवेदकों को भी कार्यों के बारे में स्पष्ट रूप से निदेश दिया गया तथा विभिन्न कार्यों को पूर्ण करने के लिए समयसीमा का निर्धारण भी किया गया। वैतरणी घाट पर भी जर्मन हैंगर में यात्री शेड का निर्माण किया जा रहा है।साथ ही स्वास्थ्य कैम्प, सहायता केंद्र एवं नियंत्रण कक्ष भी यहाँ बनाया जा रहा है।   
सभी कार्यों में तेजी लाने का निदेश दिया गया।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने सभी चयनित संवेदकों के साथ बैठक कर उनकी कार्ययोजना की जानकारी ली एवं कार्य पूर्ण करने की समय सीमा का निर्धारण किया। कार्यों को लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।
स्थल भ्रमण के उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आर आई सी सी सभागार में पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग, भीड़ प्रबंधन, विधि व्यवस्था आदि पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा निदेश दिया गया। 
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विभिन्न कोषांगों के जिलास्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजगीर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!