• Fri. May 17th, 2024


मिशन हरियाली ने लगाये 500 फलदार पौधे, पर्यावरण को बचाने के लिए हर किसी को लगाना होगा पौधा



मिशन हरियाली ने लगाये 500 फलदार पौधे, पर्यावरण को बचाने के लिए हर किसी को लगाना होगा पौधा

नूरसराय । पुतूल सिंह

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सोमवार को मिशन हरियाली नूरसराय के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के ककड़िया मध्य विद्यालय के बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अमरूद,कटहल व निम्बू के 100 पौधे निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। उपलब्ध कराये गये पौधों को रोपित करने व वृक्षपालन का संकल्प भी बच्चों ने लिया। वहीं मिशन के सदस्यों के उपस्थिति में विद्यालय परिसर में पंद्रह महोगनी का पौधा भी लगाया गया। मौके पर उपस्थित मिशन के संरक्षक सदस्य सह चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि मानव-जीवन प्रकृति का अभिन्न अंग हैं, इसलिए बढ़ते प्राकृतिक असंतुलन ने इंसान के जीवन को भी असंतुलित कर दिया है। फलस्वरूप आज का बिगड़ा पर्यावरण मनुष्य के स्वास्थ्य को बहुत ज्यादा प्रभावित कर रहा है।पर्यावरणीय प्रदूषण के कारण प्रत्येक पांच में से चार व्यक्ति स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से घिरे हुए हैं। जैसे- साँस की तकलीफ, हृदय रोग, बहरापन, अन्धापन, सिरदर्द, तनाव, अनिद्रा, घवराहट, कैंसर, कोरोना जैसी महामारियाँ इनमें से अधिकांश समस्यों ऐसी हैं जो प्रदूषण की समस्या से उत्पन्न हैं। आज पर्यावरण को बचाने का एक मात्र उपाय अधिक से अधिक धरती पर पेड़ पौधे लगाना ही होगा। वहीं मनरेगा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बिट्टू कुमार सिंह ने बताया कि पर्यावरण लोगों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।शुद्ध हवा,शुद्ध भोजन व शुद्ध पानी के लिए के लिए हर हाथ को पौधरोपण से जुड़ना ही होगा। मौके पर जीविका के आईबीसीबी रामपुकार प्रसाद, यशवंत कुमार यसवाल,राजेश कुमार गुप्ता,पंकज कुमार,बंटी यादव, नीतीश कुमार, बबलू कुमार, चिंटू कुमार, कंचन कुमार, दिपु कुमार, शोसन राम, सूरज प्रकाश सहित अन्य मौजूद थे। वहीं मिशन के सदस्यों ने नालंदा व पटना जिले के आधे दर्जन स्थानों से लोगों को अमरूद,निम्बू व कटहल के पांच सौ पौधे निःशुल्क वितरण कर रोपित कराया।
 
 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!