• Fri. May 17th, 2024


मृतक ऋण खाता धारक के नोमनी को मंडल प्रमुख ने दिया 50 लाख का चेक



मृतक ऋण खाता धारक के नोमनी को मंडल प्रमुख ने दिया 50 लाख का चेक

नूरसराय  ।   पुतुल सिंह।

शुक्रवार को पीएनबी के परिसर में मृतक ऋण खाता धारक के नोमनी को मंडल प्रमुख सत्यप्रिय दास ने पचास लाख का चेक दिया। मंडल प्रमुख ने बताया कि क्रेडिट लाइफ इंश्योरेंश का सहयोगी पार्टनर पंजाब नेशनल बैंक से संबंधित पीएबी मेटालाइफ बैंक से होने वाले सभी तरह के ऋण जैसे कि आवास ऋण, शिक्षा ऋण, व्यवसाय ऋण, वाहन ऋण सहित अन्य में सुरक्षा बीमा प्रदान करता है। इसमें ऋण लेने वाले ऋणी की अचानक किसी दुर्घटना में मृत्यु होने की स्थिति में उसके नोमनी अथवा परिवार को बीमा योजना के तहत बीमा राशि के रूप में राहत प्रदान करता है और बैंक खाते को एनपीए होने से भी बचाता है। इसके तहत मृतक ऋण खाता धारक के ऋण क्लेम सेटल किया गया। पीएलबी प्रमुख मुनीब कुमार ने बताया कि पीएबी ऋण के साथ ऋण की सुरक्षा की व्यवस्था भी करती है। इसमें पीएबी मेटालाइफ ऋण खाता धारक को बीमा करता है। इसी क्रम में नूरसराय शाखा से ऋण लेने वाले ऋणी प्रदीप विश्वकर्मा की अचानक ब्रेन हैमरेज से मृत्यु होने के बाद बीमा राशि के रूप में उनके ऋण खाते को पचास लाख की बीमा राशि देकर खाते को एनपीए होने से बचा लिया गया है। साथ ही नोमनी राजेश विश्वकर्मा को लोन चुकाना नहीं पड़ा जिससे नोमनी व उनके परिवार को भी एक बड़ी मदद मिली है।         पटना व भुवनेश्वर जोन के क्षेत्रीय प्रबंधक गौतम घोष ने बताया कि बिहारशरीफ मंडल में इस माह में दो लोन सेटलमेंट किया गया है जिसकी वैल्यू पच्चीस लाख थी। पिछले वर्ष बिहार में तीन करोड़ तीस लाख का लोन सेटलमेंट किया गया है। पिछले वर्ष से इस वर्ष तक में नालन्दा जिले में पांच लोन सेटलमेंट किया गया है, जिसकी वैल्यू एक करोड़ पांच लाख थी। वहीं श्री घोष ने ऋण खाता धारकों से अपील करते हुए कहा कि अपने ऋण खातों में सुरक्षा बीमा अवश्य करायें ताकि किसी दुर्घटना के बाद आपके परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके। मौके पर मुख्य प्रबंधक क्रेडिट अश्विनी कुमार, चैनल प्रमुख सलाउद्दीन, जोनल हेड पंकज कुमार, शाखा प्रबंधक निरंजन कुमार, ऋण अधिकारी रक्षा कुमारी, क्षेत्रीय प्रबंधक अंजली कुमारी, दीक्षा कुमारी, अविनाश कुमार, नीतीश भारद्वाज, अनुकूल चंद्रा, रवि कुमार, वीरेंद्र कुमार, नरेंद्र पांडेय, सत्यम कुमार, मुनारक पासवान सहित अन्य मौजूद थे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!