• Fri. May 17th, 2024


नालंदा: फ्री स्वास्थ्य जांच का लाभ के लिए पहुंचे सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, देश के नामी-गिरामी चिकित्सक करेंगे जांच…



नालंदा: फ्री स्वास्थ्य जांच का लाभ के लिए रविवार को पहुंचें सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, देश के सुविख्यात चिकित्सकों का लगेगा जमावड़ा

सिटी स्टार्स । नालंदा

रविवार को शहर के अंबेर स्थित सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में फ्री स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया है। मौके पर देश के नामी-गिरामी कई एचिकित्सक मौजूद रहेंगे जो मरीजों की मुफ्त जांच करेंगे और उचित सलाह भी देंगे। मौके पर अहमदाबाद से आए डॉ. विरल गोंडलिया ने बताया कि भाग दौड़ की जिंदगी में लोग स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देते। खान – पान का भी असर सीधा स्वास्थ्य पर पड़ता है। डॉ विरल शैल्बि अहमदाबाद स्थित शैल्बी हॉस्पिटल में जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन हैं। उन्होंने बताया कि शैल्बि हॉस्पिटल भारत का सबसे बड़ा घुटना और कुल्हे की सर्जरी का जोड़ प्रत्यारोपण केंद्र है। रावियर को घुटने व कुल्हे के मरीजों को फ्री परामर्श वे देंगे। डॉ. विरल ने बताया कि घुटने व कूल्हे को लेकर लोगों में अनेक भ्रांतियां है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जो भी गलत फैमियां हैं उसे वे दूर करें। आज सैकडों लोग घुटना व कुल्हे का प्रत्यारोपण करा कर खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। इस मौके पर सिटी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक डा. संजीव कुमार ने बताया कि आज के बदलते परिवेश में लोगों के स्वास्थ्य बिगड़ते जा रहे हैं। लोगों की स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हॉस्पिटल द्वारा लगातार कैंप लगा कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!