• Fri. May 17th, 2024


गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ सेवा भाव से ही राष्ट्र की तरक्की होती है – सिविल सर्जन



शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक उपकरण है – सिविल सर्जन

नूरसराय  ।  पुतूल सिंह

गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ सेवा भाव से ही राष्ट्र की तरक्की होती है। उक्त बातें नालन्दा के सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने बुधवार को गौतम ग्रुप के 12 वें स्थापना दिवस समारोह के उदघाटन के बाद कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक उपकरण है। हम जीवन में शिक्षा के इस उपकरण का प्रयोग करके कुछ भी अच्छा प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा का उच्च स्तर लोगों को सामाजिक और पारिवारिक आदर और एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है। विशिष्ठ अतिथि विम्स नर्सिंग कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. राजू कुरनूल ने कहा कि शिक्षा का समय सभी के लिए सामाजिक और व्यक्तिगत रुप से बहुत महत्वपूर्ण समय होता है। वहीं गौतम ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. एके गौतम ने कहा कि शिक्षा से ही हर किसी का विकास हो सकता है। गौतम ग्रुप पिछले 13 वर्षों से बिहार और झारखंड में सामाजिक कल्याण,शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में युवाओं का कौशल विकास कर उन्हें स्वरोजगार व रोजगारोन्मुखी के लिए सशक्त बनाने का कार्य कर रही है। अब नये कैम्पस खुशरूपुर की जल्द ही शुभारम्भ होगी।जिसमें मेडिकल कॉलेज व नये विश्व विद्यालय संभवत 2023 से शुरुआत होगी। स्थापना दिवस के मौके पर संस्थान के प्रशिक्षुओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वहीं संस्थानों में स्थापना दिवस के मौके पर पूर्व में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में सफल प्रशिक्षुओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर सचिव त्रिपुरारी लाल,एच आर विकास किशोर प्रसाद,जेएसएस निदेशक डॉ. रजनी,हीरामणि,ममता सिन्हा, एस के सिंह,सुनील कुमार,कुणाल कुमार,सिल्विया रंजन मैथ्यू,डॉ. नितेश द्वेवेदी,एडुअना गंगमई, जी.सिंचुइलु, आरपी सिंह सहित अन्य मौजूद थे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!