• Fri. May 17th, 2024


सृजन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में बेटियों का जलवा



सृजन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में बेटियों का जलवा

सिटी स्टार्स  ।  नालंदा

सृजन एवम गुडफील प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में सृजन प्रतिभा खोज 2022 के प्रथम चरण का प्रतियोगिता हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन गुडफील प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री धर्मेंद्र कुमार, गुडनेचर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री चंद्र भूषण प्रसाद एवम सृजन के अध्यक्ष व नगर पंचायत सिलाव , राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत जी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।


बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी कुर्जी पटना द्वारा दलित बस्तियों में संचालित हमारी पाठशाला एवम विभिन्न क्षेत्रों से चुने गए 60 प्रतिभागियो के बीच गायन एवम नृत्य प्रतियोगिता कराया गया जिसमे तीन से अठरह वर्ष के बच्चों ने भाग लिया और अपने कला के माध्यम से लोगो को खूब झुमाया।


एकल नृत्य प्रतियोगिता ग्रुप-ए (3-6वर्ष) में प्रथम स्थान प्रज्ञा कुमारी तथा द्वितीय स्थान ऋषभ कुमार,
एकल नृत्य प्रतियोगिता ग्रुप-बी (6- 12वर्ष) में प्रथम स्थान दिव्या कुमारी , द्वितीय स्थान वैष्णवी कुमारी तथा तीसरी स्थान रचना कुमारी ने प्राप्त किया। ग्रुप – सी(12-18वर्ष से ऊपर ) में प्रथम स्थान प्रिया कुमारी , द्वितीय स्थान अंकिता कुमारी और निशु कुमारी तीसरी स्थान प्राप्त की।


ग्रुप डांस ग्रुप-बी (7 -12वर्ष) मे प्रथम स्थान माधोपुर सिलाव, द्वितीय स्थान रामहारिपिण्ड राजगीर एवम तृतीय स्थान गंधुपुर सिलाव की बालिकाओं ने प्राप्त किया।
ग्रुप डांस , ग्रुप – सी (12 -18वर्ष+) मे प्रथम स्थान मोहनपुर नालन्दा, द्वितीय स्थान मिर्जा बिगहा सिलाव एवम तृतीय स्थान माधोपुर,सिलाव की बालिकाओं ने प्राप्त किया।


एकल गायन ग्रुप – ए में प्रथम स्थान ऋषभ कुमार , द्वितीय स्थान प्रज्ञा कुमारी ने प्राप्त कि।
एकल गायन ग्रुप – बी में प्रथम स्थान सौम्या राज, द्वितीय स्थान लक्ष्मी कुमारी एवम तृतीय स्थान विवेकानंद कुमार ने प्राप्त किया।


एकल गायन ग्रुप – सी मे प्रथम स्थान रौनक कुमार, द्वितीय स्थान आयुषी कुमारी एवम तृतीय स्थान राधा कुमारी ने प्राप्त किया। जब की समूह गान में ग्रुप सी मोहनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल के रूप में मो0 शाहिद रफ़ी (प्लेबैक सिंगर),श्री पिंटू कुमार (प्लेबैक सिंगर) ,राजू कुमार (कोरियोग्राफर)नालन्दा । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पृथिवि राज, प्रहलाद कुमार, निशा कुमारी, कोमल कुमारी, कृति कुमारी, रविरंजन, अरविन्द कुमार, सेवक कुमार, दिनेश कुमारएवम मुन्ना कुमार ने अहम भूमिका निभाई।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!