• Fri. May 3rd, 2024


लोक नृत्य प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय सरदार बिगहा ने मारी बाजी



लोक नृत्य प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय सरदार बिगहा ने मारी बाजी

नूरसराय । पुतूल सिंह

शुक्रवार को जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान ( डायट ) नूरसराय, नालंदा के परिसर में किशोरावस्था में जीवन कौशल विकास के लिए जिला स्तरीय रोल प्ले व लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के प्रत्येक प्रखंड से एक स्कूल को भाग लेना था।जिसमें जिले के नूरसराय, बिहारशरीफ व चंडी प्रखंड के मात्र सात विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। डायट के प्राचार्य फरहत जहां ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डायट के प्राचार्य फरहत जहां ने किशोरावस्था में जीवन कौशल विकास के लिए किस प्रकार के शिक्षण विधा की आवश्यकता है, तथा शिक्षण प्रक्रिया में रोल प्ले एवं नृत्य के माध्यम से शिक्षा को और समृद्ध किया जा सकता है इस विषय पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में शामिल विद्यालयों के बच्चों के द्वारा लोक नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया। लोक नृत्य में नूरसराय के मध्य विद्यालय सरदार बिगहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एस.एस. बालिका उच्चतर माध्यमिक, विद्यालय बिहार शरीफ ने दूसरा मध्य विद्यालय तुलसीगढ़, चंडी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। लोक नृत्य प्रतियोगिता में निर्णायक दल में डायट व्याख्याता अर्चना नाथ एवं निधि प्रिया ने अपनी भूमिका बखूबी से निभाया। रोल प्ले में जवाहर कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय झींगनगर,बिहार शरीफ ने प्रथम स्थान, आदर्श प्लस टू विद्यालय, बिहार शरीफ ने दूसरा व मध्य विद्यालय सरदार बिगहा, नूरसराय को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। रोल प्ले के निर्णायक दल में डायट व्याख्याता पुष्कर कुमार व विनय पंडित ने अपनी भूमिका बखूबी से निभाया। प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले सभी विजेता ग्रुप को प्रशस्ति पत्र के साथ प्रथम स्थान पाने वाले विजेता ग्रुप के प्रति छात्र 200 रुपये नगद, दूसरे स्थान पाने वाले विजेता ग्रुप के प्रति छात्र 150 रुपये नगद व तीसरे स्थान पाने वाले विजेता ग्रुप के प्रति छात्र 100 रुपये नगद पुरस्कार दिया गया। मौके पर कार्यक्रम के संयोजक कला एवं संगीत के व्याख्याता राहुल कुमार व सहसंयोजक व्याख्याता अनिल कुमार के अलावे कार्यक्रम में मो.मोइनुद्दीन खान, ओम प्रकाश, संगम भारती, विजय कुमार, निर्मला, प्रीति बरनावास, यूनिसेफ कोऑर्डिनेटर बृज भूषण प्रसाद वर्मा, एचपीपीआई कोऑर्डिनेटर सतीश सिंह,मो.मोअज्जन अहसन, उमाकांत वर्मा के अलावे विद्यालयों के शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!