• Thu. May 2nd, 2024


क्रिसमस डे के अवसर पर छात्र छात्राओं ने डैफोडिल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने प्रस्तुत किया कई कर्यक्रम



क्रिसमस डे के अवसर पर छात्र छात्राओं ने डैफोडिल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने प्रस्तुत किया कई कर्यक्रम

सिटी स्टार्स । नालंदा

स्थानीय मंगलास्थान स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में क्रिसमस डे के अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन रंजीत प्रसाद सिंह, सचिव डॉ रवि चंद कुमार, प्राचार्य अजीत कुमार सिन्हा, उप प्राचार्य निरंजन कुमार, डॉ ए. के. सत्यम, डॉ ए. के. सिंह चौहान, डॉ शमीम अहमद, डॉ रिंकी, रश्मि रानी, नीलम कुमारी , सुरेंद्र प्रसाद यादव, राकेश कुमार सिंह, शिक्षकगण व छात्रगण उपस्थित थें। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की विशेष प्रार्थना से हुई, जिसके माध्यम से प्रभु ईशु मसीह के जीवन पर प्रकाश डाला गया। विद्यालय के छोटे छोटे बच्चों ने सांता क्लॉज की वेशभूषा में नृत्य एवम नाटक की प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। नृत्य वंदना कुमारी व शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में छात्र छात्राओं के द्वारा हर्षोल्लास के साथ सामूहिक नृत्य और गान प्रस्तुत किया गया। साथ ही गान के माध्यम से क्रिसमस और नयी साल की शुभकामनाएं दी। नृत्य गीत जिंगल बेल जिंगल बेल…, ईशु पैदा हुए…, चंदा चमके.. पर छात्र छात्राओं ने खूब थिरके। सचिव डॉ रवि चंद कुमार ने बच्चों को शुभकामनाए देते हुए एक छोटी सी कहानी सुनाकर प्रभु ईशु मसीह के पद चिन्हों पर चलने की सलाह दिया। प्राचार्य अजीत कुमार सिन्हा ने अपने सम्बोधन में कहा कि क्रिसमस एक अनोखा पर्व है जो ईश्वर के प्रेम, आनंद एवम उद्धार का संदेश देता है। इसी क्रम में डॉ ए. के. सत्यम व डॉ रिंकी ने बताया कि इसे ईसाई अवकाश के साथ ही ईसा मसीह के जन्म दिन के रूप में मनाया जाता है। ईसा मसीह को ईसाई धर्म के लोगों द्वारा भगवान का पुत्र माना जाता है और यह गैर ईसाइयों के द्वारा भी दिसंबर के महीने में एक सांस्कृतिक अवकाश के रूप में माना और मनाया जाता है। मंच संचालन ज्योति मेहता और मिक्की राज गुप्ता के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन रंजीत प्रसाद सिंह के द्वारा दिया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में निरंजन कुमार, नीलम कुमारी, चंद्र भुषण शर्मा,अतुल अभिलाष, खुशबु कुमारी, मनोज सिंह, मरयम परवीन, शबाना परवीन, डॉली कुमारी, नीतू कुमारी, राजीव सिंह, मधुशालिणी, ममता कुमारी, गुड़िया, काजल, निक्की, रेणु, अर्चना, प्रियदर्शनी, सुमन, स्वेता गुप्ता, शिवानी पांडे, पूजा, गौरव, पूजा शर्मा, पूनम कुमारी, आदित्य कुमार, रवि रंजन भारती अन्य शिक्षक गन तथा छात्र छात्राओं की अहम भूमिका रही।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!