• Thu. May 2nd, 2024


नालंदा: राग तरंग के दूसरे दिन बाल कलाकारों का जलवा, देर शाम तक झूमते रहे दर्शक



नालंदा: राग तरंग के दूसरे दिन बाल कलाकारों का जलवा, देर शाम तक झूमते रहे दर्शक

सिटी स्टार्स ।  नालंदा

बिहारशरीफ के खंदक पर स्थित संत जोसेफ अकादमी में आयोजित राग तरंग के दूसरे दिन भी छात्रों ने खूब धमाल मचाया। शनिवार को छात्र – छात्राओं ने ऐसा समां बाँधा कि दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावक भी झूमने पर विवश हो गए। बाल कलाकारों के सुरीली गीतों का ऐसा जादू चला कि कार्यक्रम स्थल पर खचाखच भरे दर्शक हर गीतों पर तालियों से जोरदार स्वागत करते रहे। शनिवार को कार्यक्रम की शुरुआत हरनौत संत पॉल स्कूल के निर्देशक बीजू थोमस, आशा मेमोरियल स्कूल के निदेशक आशीष रंजन, संत पॉल स्कूल के वीणा थॉमस व संत जोसफ स्कूल के प्राचार्य जोसेफ टीटी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर बीजू थौमस ने कहा कि संत जोसेफ स्कूल अपना 29 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मना रहा है। इस दौरान स्कूल ने ऐसे कई होनहार को काबिल बनाया जो आज बिहार ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में अपना एक अलग स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि संत जोसेफ स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर कई छात्र आज उच्च पद को सुशोभित करने का काम किया है।प्राचार्य जोसेफ टीटी ने कहा कि बच्चों में किताबी ज्ञान के साथ – साथ सामाजिक ज्ञान भी स्कूल ने देने का काम किया है। बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत है इन्हें सही मार्गदर्शन की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में नृत्य, गायन, भाषण समेत अन्य प्रकार के कार्यक्रम वच्चों के बीच कराया जा रहा है । बच्चों के विकास के लिए पढाई के अलावे खेलकुद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेहंदी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता समय समय पर करवाने का काम विद्यालय परिवार करती है । जिससे छात्रों में छिपी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। इस मौके पर उप प्रचार्य सोजन फिलिप, हेडमास्टर जिनेश जैकोब, कमलचंद्रा,निशा जैकोब, विद्यानंद निराला, सजी थॉमस, अम्बली थॉमस समेत अन्य लोग मौजूद थे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!