• Fri. May 17th, 2024


भोले भाले लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर उड़ा लेता था रुपये, पांच बदमाश गिरफ्तार



भोले भाले लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर उड़ा लेता था रुपये, पांच बदमाश गिरफ्तार

सिटी स्टार्स   ।   नालंदा/राजगीर

पुलिस ने ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए रच रहे षड़यंत्र के दौरान पांच बदमाशों को साजो सामान के साथ गिरफ्तार किया है। यह जानकारी राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पिछले तीन मई की रात को गिरियक थाना क्षेत्र के हटिया मोड़ पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की गई थी। जिसके निशानदेही पर छापेमारी की गई। इस अभियान में छापेमारी के लिए एक विशेष रेड एण्ड सर्च टीम का गठन किया गया। कतरीसराय थानाक्षेत्र के सुंदरपुर में छापेमारी कर पांच अन्य को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें रोहित कुमार उर्फ विकास कुमार, दिलखुश कुमार, कुंदन कुमार, आनंदी चौधरी एवं प्रकाश कुमार सभी कतरीसराय थाना क्षेत्र के सुन्दरपुर निवासी हैं। ये ठगी के उद्दयेश्य से षड़यंत्र रच रहे थे। जिनके पास से 18 मोबाइल फोन के अलावे एक लैपटाप, एटीएम कार्ड, एक बाइक तथा ठगी प्रयोग किए जाने वाले दस्तावेज को बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि ये ठग लोन दिलाने के नाम पर भोले-भाले लोगों को अपने झांसे में लेते और रुपये उड़ा देते थे। उन्होंने बताया कि संबंधित धाराओं के साथ आईटी एक्ट दर्ज कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम में गिरियक थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, कतरीसराय थानाध्यक्ष शरद कुमार के अलावे गिरियक पुलिस अवर निरीक्षक रौशन कुमार, कतरीसराय सहायक अवर निरीक्षक सुभाष कुमार सहित सशस्त्र महिला पुरुष जवान शामिल थे।
 
 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!