• Fri. May 17th, 2024


नूरसराय के दिव्यानी सिंह ने पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में हासिल किया तीसरा स्थान



नूरसराय के दिव्यानी सिंह ने पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में हासिल किया तीसरा स्थान

नूरसराय    ।    पुतूल सिंह

आखिरकार पिता के नक्शे कदम पर चलकर 13 वर्षीय पुत्री ने पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में ब्रॉन्च मैडल जीतकर परिवार के ही नहीं बल्कि नूरसराय का भी नाम रौशन किया है। पटना के बजरंगपुरी में आयोजित पूर्वी भारतीय पावरलिफ्टिंग सह राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में नूरसराय के गोडीहा गांव निवासी भूपेंद्र प्रताप सिंह के तेरह वर्षीय पुत्री दिव्यानी सिंह ने 47 किलो महिला वर्ग में 165 लिलो वजन उठाकर तीसरा स्थान हासिल कर ब्रॉन्च मैडल अपने नाम कर लिया।वहीं इनके पिता भूपेंद्र प्रताप सिंह ने 120 किलो वर्ग में 670 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान हासिल किया। हालांकि भूपेंद्र ने राज्य से लेकर राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना जलवा पावर लिफ्टिंग में बिखेर चुके हैं। पर दिव्यानी पिता के देख रेख में ही अभ्यास कर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में यह मुकाम हासिल की है। दिव्यानी की इस कामयावी पर जिला सचिव निशांत कुमार सहित अनेकों पावरलिफ्टिंग खिलाड़ियों ने बधाई दिया है। बताते चले कि इस प्रतियोगिता में बिहार समेत कुल आठ राज्यों के दो सौ महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया था। बिहार के नालन्दा जिले के सात खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमे पिता पुत्री भूपेंद्र व दिव्यानी के अलावे जोरारपुर गांव निवासी रामचंद्र वर्मा ने 59 किलो वर्ग में 395 किलो वजन उठाकर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं जोरारपुर निवासी निशांत कुमार ने 105 किलो वर्ग में 592 किलो वजन उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में बिहारशरीफ के धनंजय कुमार ने 66 किलो वर्ग में दूसरा,आयुष्मान कुमार ने 83 किलो वर्ग में तीसरा स्थान हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है।
 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!