• Fri. May 17th, 2024


बिम्बिसार कप : रेलवे स्टेशन ने रसलपुर को 7 रन से हराया : फाइनल मैच जीतने वाले को मिलेगा 31 हजार :



बिम्बिसार कप : रेलवे स्टेशन ने रसलपुर को 7 रन से हराया :
फाइनल मैच जीतने वाले को मिलेगा 31 हजार :

सिटी स्टार्स     ।      नालंदा/राजगीर

किला मैदान में स्व. येरेन कुमार की स्मृति में चल रहे बिम्बिसार कप क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को रेलवे स्टेशन क्लब राजगीर ने रसलपुर क्रिकेट क्लब को रोमांचक मुकाबले में 9 रन से हराया। रेलवे स्टेशन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 8 विकेट खोकर शानदार 149 रन बनाया। इसमें रेलवे स्टेशन की ओर से विपुल ने 29, अर्णव किशोर ने 29 और अमित ने 24 रन बनाये। इसके जवाब में रसलपुर की टीम 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रसलपुर की ओर से अजय कुमार ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और ताबड़तोड़ 73 रन बनाये। हालांकि दूसरी छोर से उनका किसी बल्लेबाज ने बेहतर साथ नहीं दिया। शेखर ने मात्र 14 रनों की पारी खेली। रसलपुर के गेंदबाज धर्मेन्द्र कुमार ने तीन, सुबोध ने दो विकेट चटकाये तो रेलवे स्टेशन की ओर से जीतू ने चार, धीरज ने चार व शशिकांत ने दो विकेट लिये। आयोजक टीम के सदस्य श्यामदेव राजवंशी ने बताया कि यह टूर्नामेंट स्व. येरेन कुमार की याद में खेला जा रहा है। सभी लीग मैच 15 ओवर का होगा। सेमीफाइनल व फाइनल मैच 20 ओवर का होगा। खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी रखा गया है। विजेता टीम को 31 हजार व उप विजेता टीम को 21 हजार रुपये पुरस्कार में दिये जायेंगे। इस तरह के खेल से ग्रामीण इलाके के बच्चों में हौसला बढ़ता है। उन्हें भी अपनी जौहर दिखाने का अवसर मिलता है।
 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!