• Thu. May 2nd, 2024


वैलेंटाइन डे पर शहर को तोहफा इंडियन मॉल व रेस्टोरेंट में लोगों ने जमकर लिए मजे



वैलेंटाइन डे पर शहर को तोहफा इंडियन मॉल व रेस्टोरेंट में लोगों ने जमकर लिए मजे 

सिटी स्टार्स  ।  नालंदा

वैलेंटाइन डे के मौके पर मंगलवार को शहर के सोह सराय स्थित सत्रह नंबर रोड में इंडियन मॉल का शुभारंभ किया गया। जिसमें शहर के लोगों ने जमकर खरीदारी की और मनपसंद जायके का आनंद लिया। रेस्टोरेंट का शुभारंभ एनएच 20 स्थित श्रीराम टाइल्स एंड मार्बल के संचालक अनिल कुमार की धर्मपत्नी सुनीता देवी व सिलाव व राजगीर नगर परिषद के ब्रांड अंबेसडर भैया अजीत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। वहीं इंडियन मॉल का शुभारंभ सरिता देवी ने किया। शुभारंभ के मौके पर श्रीजन के कलाकार रौनक में चार चांद बढ़ाया। संचालक अनिल कुमार ने बताया कि सोह सराय एक बड़ा कपड़ों का मंडी है और दूर दराज से यहाँ व्यापारी आते हैं। लेकिन दूर दूर तक उनके खाने पीने के वेहतर इंतजाम नहीं है। स्थानीय लोगों को भी मंपसंद जयके के लिए भटकना पड़ता था वहीं लोगो की चाहत फन्सी कपड़ों की भी रहती है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इंडियन मॉल एंड रेस्टोरेंट लोगों की विश्वास पर खरा उतरेगा। उन्होंने बताया कि ग्रॉसरी, कॉस्मेटिक, स्टेशनरी, स्टील बर्तन, मिल्टन, सिलो, अमूल, सुधा, पतंजलि, हल्दीराम व प्रमोद के मिक्सचर, हॉकिंस, प्रेस्टीज आदि प्रोडक्ट सहित लहंगा चुन्नी, क्रैक टॉप, लॉन्ग कुर्ती, जींस मेन एंड वोमेन, बेबी फ्रॉक, सरारा, टीसर्ट , ट्राउज़र, लेडीज इनरगार्मेंटस, हाफ पैंट व अम्ब्रेला कुर्ती सहित अन्य समान उपलब्ध है। रेस्तरां में चाट, समोसा, पानीपुरी, जलेबी रबड़ी, दही बड़ा, Veg Rice, दाल मखानी, मटर पनीर, एग रोल, भेज रोल, चौमिन, मसाला डोसा, बर्गर, कॉफी, चाय, बंगाली नीमकी, मसालेदार नमकीन बुंदिया, मसालेदार सेव, रसगुल्ला ( काला, उजला), लॉन्गलत्ता, चिकेन चिल्ली, पराठा, छोले बटूरे, तावा रोटी, दाल तड़का सहित अन्य सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध है।
इस मौके पर राजेश कुमार, राजीव कुमार, दिनेश कुमार, रागनी कुमारी, पूजा कुमारी, राधा कुमारी, पवन कुमार, प्रेमचंद कुमार, राम सेवक कुमार, सन्नी कुमार, विकास कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
   
 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!