• Fri. May 17th, 2024


तिरंगे में लिपटा जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा नालंदा: जम्मू में थे पदस्थापित, हार्ट अटैक से गई जान



तिरंगे में लिपटा जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा नालंदा: जम्मू में थे पदस्थापित, हार्ट अटैक से गई जान

सिटी स्टार्स  ।  नालंदा

नालन्दा जिले के आर्मी जवान नायक नर्सिंग असिस्टेंट सत्यप्रकाश (35 वर्ष) जम्मू कश्मीर में पदस्थापित थे। इनका पार्थिव शरीर शनिवार को पैतृक गांव नालंदा जिले के अकौना पंचायत अंतर्गत बहादुर बिगहा गांव पहुंचा। तिरंगे में लिपटे हुए पार्थिव शरीर को भारतीय सेना मेडिकल अस्पताल जम्मू कश्मीर के नायक सूबेदार पंकज कुमार मिश्रा की अगुवाई में इनके गांव लाया गया। यहां शहीद जवान का शव पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान “शहीद जवान अमर रहें” और “भारत माता की जय” के नारे लगते रहे। वहीं आर्मी के जवानों ने शहीद जवान सत्यप्रकाश को पैतृक गांव में सलामी दी।

बता दें कि शहीद जवान सत्यप्रकाश आर्मी में जम्मू कश्मीर में नायक नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थे। उनका आकस्मिक निधन ड्यूटी के दौरान बीते 29 दिसम्बर की रात में हो गया था। हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आ रही है। सत्यप्रकाश 13 साल से देश की सेवा कर रहे थे। अब वो दुनिया को अलविदा कह चले गए हैं। सत्यप्रकाश नालन्दा जिले के बेन प्रखंड के बहादुर बिगहा निवासी रामकृत सिंह के छोटे पुत्र थे। इनके बड़े भाई भी बीएसएफ जवान हैं। ज्योंहि तिरंगे में लिपटा हुआ जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा, पिता रामकृत सिंह, माता नीलम देवी सहित गाँव व आसपास के लोगों की आंखे नम हो गई।

बताया जाता है कि सत्यप्रकाश की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन वैवाहिक जिंदगी चल नही सकी और पति-पत्नी के बीच कूछ दिन पूर्व ही तलाक हो चुका था। शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए आसपास गांव के सैकड़ों की तादाद में लोग उनके गांव पहुंचे। इनमें अकौना पंचायत के मुखिया अभय सिंह सिंह,सुधीर सिंह, सतेंद्र सिंह, पवन सिंह, संजय प्रसाद, राम जी, गुड्डू कुमार, सत्यम, रजनीश कुमार, चितरंजन सिंह, संजीव कुमार, विरमनी रजक, शेखर रजक, लाल बहादुर रजक सहित अन्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!