• Fri. May 17th, 2024


आयुध निर्माणी नालंदा में बने बीएमसीएस के कायल है सेना : निरीक्षण दौरा कार्यक्रम में शामिल हुए संसदीय समिति के सदस्य 



आयुध निर्माणी नालंदा में बने बीएमसीएस के कायल है सेना : निरीक्षण दौरा कार्यक्रम में शामिल हुए संसदीय समिति के सदस्य

सिटी स्टार्स ।  नालंदा/राजगीर

आयुध निर्माणी संसदीय राजभाषा समिति की पहली उप समिति द्वारा पटना में आयोजित निरीक्षण दौरा कार्यक्रम में सदस्यों ने भाग लिया। इसमें समिति के पांच सांसद और संसदीय समिति सचिवालय के अधिकारी शामिल हुए। संसदीय समिति का नेतृत्व व अध्यक्षता सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने की। इनके अलावा समिति में सांसद श्याम सिंह यादव, सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, सांसद अशोक कुमार यादव व सांसद एस मुनीस्वामि भी शामिल रहे। लघु संसदीय गतिविधि का दर्जा प्राप्त इस उच्च स्तरीय निरीक्षण समिति को आयुध निर्माणी नालंदा के महाप्रबंधक मानबेंद्र नाथ हालदार एवं मुख्यालय म्युनिशंस इंडिया लिमिटेड पुणे के निदेशक ने निर्माणी में चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। श्री मानबेन्द्र नाथ हालदार ने बताया कि आयुध निर्माणी में बीएमसीएस का उत्पादन हो रहा है। इसकी गुणवत्ता के देश की सेना के साथ विदेश के लोग भी कायल हो रहे हैं। मेक इन इंडिया के तहत आयुध निर्माणी में कई कार्यक्रम हुए। इस मौके पर म्युनिशंस इंडिया लिमिटेड पुणे के निदेशक देबाशीष बनर्जी, अपर महाप्रबंधक एके शर्मा, सहायक निदेशक मनोज चौधरी, राजभाषा के सहायक निदेशक एलएम खाखा, काले खां, राजेश मंगलानी, सुनील कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य शामिल हुए।
 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!