• Fri. May 17th, 2024


भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत, दो दर्जन से अधिक जख्मी



तिलक समारोह से लौट रहे थे, सारे थाना के मानुपर गांव के समीप हुई दर्दनाक हादसा

सिटी स्टार्स । नालंदा

बिहारशरीफ : सारे थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के समीप मिनी बस व हाइवा की भीषण टक्कर में बस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। बस पर सवार होकर लोग बरबीघा के बबनबीघा गांव से तिलक समारोह में नालंदा जिले के बिंद थाना के रामपुर गांव से घर लौट रहे थे। इसी बीच हाइवा से बस की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का छत उड़ कर काफी दूर चला गया। मरने वालों मेें शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना क्षेत्र के बबनबीघा गांव निवासी स्वर्गीय यमुना मिस्त्री के 56 वर्षीय पुत्र राजेश शर्मा, रघुनंदन यादव के 45 वर्षीय पुत्र उत्तम यादव एवं मेहुंस निवासी बालेश्वर यादव के 47 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र यादव है। वहीं घायलों में बबन बिगहा गांव निवासी कौशल कुमार, कारू यादव, सोनू कुमार, दीपक कुमार, उमेश कुमार, दिलीप यादव, लल्लन महतो एवं राहुल कुमार को बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया गया हैं। जबकि अजय कुमार, उमेश यादव, सौरभ कुमार, मुन्ना कुमार, गोपी कुमार, अंकित कुमार, मनीष कुमार, रंजीत कुमार, प्रेमन यादव, नीतीश कुमार, एवं जयराम यादव व अन्य जख्मी का इलाज सदर अस्पताल बिहारशरीफ में किया गया
सदर अस्पताल आए जख्मी लोगों ने बताया कि बरबीघा के बबन बीघा गांव से दिलीप यादव की बेटी का तिलक समारोह में बिन्द थाना क्षेत्र के रामपुर गांव आए थे। जहां से देर रात सभी लोग लौट रहे थे। तभी अचानक टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी इतना जबरदस्त थी कि चंद सेकेंड में ही बस की पूरी छत गायब हो गई। जैसे तैसे लोगों ने सीट के नीचे छुपकर अपनी जान बचाई। वहीं बस चालक और खलासी सभी को छोड़कर फरार हो गया।
सारे थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दी गई है। चार गंभीर रूप से जख्मी का इलाज विम्स पावापुरी में किया जा रहा है।
   
 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!