• Thu. May 2nd, 2024


वास्तु की जानकारी होने पर बदली जा सकती है दशा और दिशा : प्रमोद सिन्हा



ज्योतिष एक ऐसी विद्या है जिसकी जानकारी नितांत जरूरी

सिटी स्टार्स   ।   नालंदा

बिहारशरीफ : वर्तमान समय में वास्तु की भूमिका सबसे अहम है। वास्तु की जानकारी होने पर मनुष्य अपना भाग्य तो नहीं पर सही मार्ग दर्शन से दिशा और दशा बदल सकता है। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में लोग दूसरों के बताए ग्रह व नक्षत्रों की दशा सुधारने के लिए कई तरह के पत्थरों की अंगूठी पहन लेते हैं लेकिन जब तक उसकी वास्तविक जानकारी न हो उसे ग्रहण करना हानिकारक हो सकता है। उक्त बातें रविवार को प्रो. कालोनी स्थित एस्ट्रोलाजिकल पाइंट के कार्यालय का उद्धाटन करते हुए वास्तु शास्त्र के ज्ञाता व आल इंडिया फेडरेशन के वाइस प्रेसीडेंट प्रमोद कुमार सिन्हा ने कही। उन्होंने कहा कि हमारे बेस्ट शिष्य चैम्टर चेयरमैन रंजीत कुमार सिन्हा ने आम जनता के हित को ध्यान में रखते हुए यहां पर कार्यालय का शुभारंभ किया है। यहां पर ज्योतिष, वास्तु, हस्तरेखा के अलावा अंक शास्त्र की पढ़ाई की जाएगी। इससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। कहा कि आज के परिवेश में भले ही बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिलने के बाद विकास का कार्य किया जा रहा है। लेकिन मेरा मानना है कि विकास से पहले यदि ज्योतिष विद्या व वास्तु का जानकारी लेकर कोई काम किया जाए तो काफी बेहतर होगा। कहा कि किसी का मकान यदि ठीक नहीं है और उन्हें आर्थिक तथा मानसिक रूप से क्षति पहुंच रही है तो घबराने की जरूरत नहीं उनके मकान को बिना क्षति ही ज्योतिष विद्या से उपाय किया जा सकता है। चैप्टर चेयरमैन निदेशक सह रिटायर्ड डीबीजीबी के शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार सिन्हा ने अपने गुरु प्रमोद सिन्हा के बारे में लोगों को बताते हुए कहा कि इनके निर्देशन में मैं 24 साल से यह कार्य कर रहा हूं। आज इनका मार्गदर्शन से जिलेवासियों को ज्योतिष विद्या का ज्ञान देने का मन बनाया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी मैंने कई लोगों का कुंडली व उनका हस्तरेखा देख उनकी समस्या का निदान किया है। इस मौके पर डीबीजीबी के आरएम राणा रणवीर सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक कुमार रस्तोगी आदि लोग उपस्थित थे।
   
 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!