• Thu. May 2nd, 2024


कल्याण बिगहा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने दी मां को श्रद्धांजलि



कल्याण बिगहा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने दी मां को श्रद्धांजलि

सिटी स्टार्स ।  नालंदा

सीएम नीतीश कुमार रविवार को पैतृक गांव कल्याण बिगहा पहुंचे। जहाँ उन्होंने मां परमेश्वरी देवी को श्रद्धांजलि दी। परमेश्वरी देवी की यह 13वीं पुण्यतिथि थी। उनका निधन एक जनवरी 2011 को हुई थी। सीएम के पैतृक गांव पहुंचते ही जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने उनका स्वागत किया और गुलदस्ता भेंट कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। देवी मां की मंदिर में पूजा कर निकलने के बाद मंदिर परिसर में रहे पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी ने उन्हें शुभ कामनाएं दी। मंदिर से प्रस्थान कर मुख्यमंत्री वैद्य रामलखन सिंह स्मृति वाटिका पहुंचे और मां परमेश्वरी देवी को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद पिता रामलखन सिंह एवं पत्नी मंजू कुमारी सिन्हा को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री के बड़े भाई सतीश कुमार, मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार सहित अन्य परिजन ने श्रद्धांजलि दी। वाटिका से निकल मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की शिकायतें सुनी। जिसके बाद लोगों से सीएम ने आधे घंटे तक आवेदन लिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसे देखें और उचित कार्रवाई करें। पैतृक आवास में अपने परिजन व नेताओं के साथ जलपान किए। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, जदयू के महासचिव सह पूर्व विधायक ई. सुनील, हिलसा के विधायक कृष्ण मुरारी शरण, पूर्व विधायक एवं राजद के प्रवक्ता अत्री मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव, राजगीर के विधायक कौशल किशोर, अस्थावां विधायक डा. विधायक जितेंद्र कुमार, हरनौत के विधायक हरिनारायण सिंह के पुत्र अनिल सिंह, आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष उदय कांत मिश्रा, सदस्य मनीष वर्मा, सचिव अनुपम कुमार, दिनेश राय, मुख्यमंत्री सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार आदि मौजूद थे। इधर, सीएम के आगमन को लेकर पूरा कल्याण बिगहा पुलिस छाबनी में तब्दील था। चप्पे-चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में जवान तैनात थे। वैद्य रामलखन सिंह स्मृति बाटिका में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं । करीब एक घंटा का समय बीताने के बाद सीएम नीतीश कुमार सड़क मार्ग से पटना की ओर रवाना हो गए।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!