• Fri. May 17th, 2024


डैफोडिल के छात्रों ने पटना में कराटे प्रतियोगिता में झटके 8 पदक



डैफोडिल के छात्रों ने पटना में कराटे प्रतियोगिता में झटके 8 पदक

सिटी स्टार्स । नालंदा

पटना में 12 एवं 13 नवंबर को बिहार स्टेट सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन बिहार राज्य कराटे संघ द्वारा किया गया था। जिसमें डैफोडिल पब्लिक स्कूल, मंगलास्थान बिहार शरीफ के 6 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। सभी खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 8 पदक पर कब्जा जमाया। 3 स्वर्ण पदक, 1 रजत पदक एवं 4 कांस्य पदक शामिल है। मासूम प्रभाकर 2 स्वर्ण पदक, अंजली कुमारी 1 स्वर्ण पदक, मयंक प्रभाकर 1 रजत पदक, सेजल प्रकाश मेहता 1 कांस्य पदक, मयंक रंजन 2 कांस्य पदक एवं जहान्वी शर्मा 1 कांस्य पदक जीत कर अपने विद्यालय एवं जिला का नाम रोशन किया।
इस मौके पर विद्यालय के कराटे कोच सेंसेई राकेश राज ने बताया कि स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का आगामी 2 से 4 दिसंबर तक दिल्ली में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है।
इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन रंजीत प्रसाद सिंह ने सभी चयनित खिलाड़ियों को विद्यालय के तरफ से सम्मानित किए और उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दिया। इसी संदर्भ में विद्यालय के सचिव डॉ रवि चंद्र कुमार ने कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में अब्बल कर यह सिद्ध कर दिया है कि अगर उन्हें सही संसाधन एवं सही प्रशिक्षण मिले तो वह किसी भी क्षेत्र में परचम लहरा सकते हैं हमारा विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा काम करते आया है और हर सुविधा मुहैया करवाते आया ।
सभी विजेता खिलाड़ियों को प्राचार्य अजीत कुमार सिन्हा, उप प्राचार्य निरंजन कुमार, रश्मि रानी शारीरिक शिक्षक ऋषिकेश कुमार, टीम कोच संध्या रानी, अतुल अभिलाष, शशि भूषण कुमार, खुशबू कुमारी, चंद्र भूषण शर्मा, मरयम परवीन, आफरीन समा, शबाना परवीन, सुब्रतो कुमार, नीलम कुमारी, ज्योति मेहता, नीतू कुमारी, आनंद आजाद, रवि रंजन भारती, जितेंद्र कुमार, मधुशालिनि, सुबेक्शा लिपचा, विवेक थापा, अमिताभ पाल मिंज, अतुल अभिलाष, प्रियदर्शनी रानी, अर्चना कुमारी, श्रेया सूबा, प्रवीण कुमार, मोनिका कुमारी पूजा कुमारी अजीत कुमार, विद्यानंदन सिंहा, अन्नू भारती एवं अन्य सभी शिक्षक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य का कामना की ।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!