• Fri. May 17th, 2024


नालंदा: पराली जलाई तो नहीं मिलेगा सरकारी लाभ, 10 किसानों के रजिस्टे्रशन रद्द करने की अनुशंसा



नालंदा: पराली जलाई तो नहीं मिलेगा सरकारी लाभ,
10 किसानों के रजिस्टे्रशन रद्द करने की अनुशंसा

सिटी स्टार्स । नगरनौसा

सारी कोशिशों के बावजूद खेतों में पराली जलाने का काम नहीं रूक रहा है । जिसे लेकर सबसे अधिक नुकसान पर्यावरण काे पहुंच रहा है। इससे लोगों के स्वास्थ्य भी बिगड़ रहे हैं। श्वास की बढ़ती समस्याओं के पीछे पराली जलाना भी एक बड़ा कारण है। वहीं सरकार इस मामले में सख्त है। नगरनौसा प्रखंड में किसानों के द्वारा खेतों में पराली जलाने की पुष्टि होने के बाद 10 किसानों का रजिस्टे्रशन रद्द करने को ले बीईओ ने जिला कृषि पदाधिकारी को पत्र लिखा है।
इस बात की जानकारी देते हुए बीईओ महेश चौधरी ने बताया कि इस मामले में जो किसानों का निबंधन रद करने की सूची भेजी गई है, उसमें कैला पंचायत के महमदपुर ग्राम के रामा जमादार, सिद्धार्थ प्रसाद, राज कुमार, मनोज कुमार, प्रीतम, किशोर कुमार, रमेश्वर महतो, प्रभात कुमार, नवीन कुमार, गनौरी मल्लाह शामिल है । बताया गया कि उपरोक्त किसानों को तीन साल तक कृषि विभाग की ओर से किसी तरह का लाभ नही मिल पाएगा।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!