• Fri. May 17th, 2024


उदयीमान सूर्य को अर्ध्य के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ हर्षोल्लास सम्पन्न, व्रतियों ने सतरंगी फब्बारों के बीच दिया अर्घ्य



उदयीमान सूर्य को अर्ध्य के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ हर्षोल्लास सम्पन्न, व्रतियों ने सतरंगी फब्बारों के बीच दिया अर्घ्य

नूरसराय । पुतूल सिंह

लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत सोमवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ नूरसराय प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास पूर्वक समपन्न हो गया। खासकर प्रखंड क्षेत्र के सूर्य मंदिर तालाब मुजफ्फरपुर,पंचदेव मंदिर तालाब संगत नूरसराय, होरला पोखर खेमन बिगहा में अर्घ्य देने के लिए व्रतियों की हुजूम उमड़ पड़ी। रविवार व सोमवार को पर्व को लेकर बीडीओ धनंजय कुमार,आरओ रूपम शर्मा,थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी दल बल के साथ प्रखंड क्षेत्र के घाटों पर गश्ती करते देखे गये। वहीं मुजफ्फरपुर,खेमन बिगहा,नूरसराय, पपरनौसा,डोईया, बाराखुर्द छठ घाट पर मेडिकल टीम भी मुस्तैद देखे गये। खासकर सूर्य मंदिर तालाब मुजफ्फरपुर छठ घाट पर लगे सतरंगी फब्बारा लोगों को आकर्षण का केंद्र बना रहा। हर कोई फब्बारा को देखते ही रह गये। इतना ही नहीं स्थानीय परंपरा के अनुसार सूर्य मंदिर तालाब मुजफ्फरपुर में डूबते सूर्य व उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने से पूर्व पूजा समिति के सदस्यों व व्रतियों ने तालाब व सूर्य भगवान की आरती किया। आरती के बाद ही व्रतियों ने जल में प्रवेश कर अर्घ्य प्रदान किया। सोमवार की अहले सुबह से ही सड़कों पर के साथ गांव के गलियों में भी उग उग हो सूरज देव भेलो अरग के बेर…..जैसे छठ गीत गाते हुए लोग सिर पर दौरा लेकर घाटों पर जाते देखे गये। वहीं रविवार की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद सतरंगी फब्बारा को देखने के लिए युवाओं की भीड़ सूर्य मंदिर तालाब मुजफ्फरपुर में उमड़ पड़ी।करीब ग्यारह बजे रात तक युवाओं को सतरंगी फब्बारों के साथ सेल्फी लेते देखे गये। इस फब्बारा को देखने के लिए नूरसराय, मुजफ्फरपुर, चंडी, हरनौत, भागन बिगहा,पतसंग,मोरा तालाब,सोहसराय सहित अन्य जगहों से लोग पहुंचे। वहीं रविवार को सूर्य मंदिर तालाब मुजफ्फरपुर छठ घाट पर बीडीओ धनंजय कुमार,आरओ रूपम शर्मा,थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी,चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संगीता कुमारी ने संयुक्त रूप से लक्ष्मी तरु का पौधरोपण किया। लक्ष्मी तरु का पौधा मिशन हरियाली नूरसराय के द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया गया था। तालाब के चारों ओर पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा बनाये गये आकर्षक पेंटिंग व रंगोली को देखकर व साथ ही लिखे गये पर्यावरण संरक्षण स्लोगन पढ़कर लोग काफी प्रभावित हुए। बीडीओ धनंजय कुमार ने बताया कि आज जल,जंगल व जमीन का संरक्षण जरूरी है। क्लाइमेट चेंज को रोकने के लिए हर हाथ को पौधरोपण से जुड़ना ही होगा। साथ ही राजस्व पदाधिकारी रूपम शर्मा ने घाट पर उपस्थित लोगों से अपने जीवन काल में प्रति वर्ष पांच पौधे लगाने की अपील किया। वहीं मिशन हरियाली नूरसराय के सदस्य प्रमोद कुमार ने बताया कि जानकारी के मुताबिक जिले में इस घाट पर लगाये गये लक्ष्मी तरु का पौधा पहला है। लक्ष्मी तरु रामबाण औषधि है जिससे कैंसर जैसी लाइलाज जानलेवा बीमारियों का इलाज में इस्तेमाल किया जाता है।

कलाकारों ने छठ गीत प्रस्तुत कर रातों भर श्रोताओं को झुमाया

नूरसराय।नालन्दा
प्रखंड क्षेत्र के खेमन बिगहा होरला पोखर में मौर्या ग्रुप पूजा समिति के द्वारा रविवार की शाम माता का जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार व स्थानीय जन प्रतिनिधि अविनाश कुमार मौर्य ने संयुक्त रूप से किया। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोग माँ दुर्गा व छठी मैया के भक्तिमय गीतों के जरिये अपने ऊपर कृपा दृष्टि बनाये रखने की प्रार्थना करते हैं। लोगों में आपसी भाईचारा,सदभाव भी बढ़ता है। कार्यक्रम के गायक विक्की छाबड़ा,सिमरन,मंजीत सिंह,हेमलता,अमन पांडेय,राज बिहारी ने एक से बढ़कर एक धार्मिक गीत,छठ गीत व भजन प्रस्तुत कर लोगों को रातों भर झुमाया। खासकर जैसे जैसे रात बीतता गया कार्यक्रम शानदार होते गया। रह रह कर कलाकारों के द्वारा मां काली, भगवान शंकर सहित अन्य झांकिया भी प्रस्तुत किया साथ ही कलाकारों ने लोगों से खूब तालियां बटोरा। वहीं अहले सुबह मुख्य गायक बिक्की छाबड़ा व सिमरन की युगल जोड़ी द्वारा कांच ही बांस के बहँगीया….. छठ गीत प्रस्तुत कर लोगों से खूब वाहवाही लुटा। कार्यक्रम में उद्घोषक सुधीर पांडेय ने अपनी आवाजों की जादू से लोगों को रातों भर शमां बांधे रखा।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!