• Fri. May 17th, 2024


बिहार के युवा को नौकरी के साथ मिलेगा रोजगार – मंत्री श्रवण कुमार



गाँव मे मंत्री ने किया प्लास्टिक रिसाइकिलिंग प्लांट का उदघाटन

नूरसराय   ।  पुतूल सिंह

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व बिहार के युवाओं को नौकरी के साथ रोजगार मिल रहा है। रोजगार के लिए सरकार युवाओं को सब्सिडी दे रही है ताकि बिहार के युवा आत्म निर्भर हो सके। ये बातें मंत्री श्री कुमार ने प्रखण्ड के अजनौरा गांव में प्लास्टिक रिसाइकिलिंग प्लांट का उदघाटन के दौरान कहा। उन्होंने कहा कि इस प्लांट में प्लास्टिक का कच्चा माल बनेगा और इसमें कुछ लोगो को रोजगार भी मिलेगा । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच है कि बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरी के साथ रोजगार मिले। लोग खुशहाल रहें। अब बिहार का गाँव अब शहर से सुंदर बन रहा है।गाँव के लोगों को शहरों जैसी सुबिधा मिल रहा है। बिजली, पानी, शौचालय गाँव में पक्की सड़क बन रहा है।   
इस अवसर पर जदयू के वरिष्ट नेता राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है। सभी जात धर्म के लोगों की विकास में भागेदारी दी जा रही है। बिहार में जो विकास का कार्य हो रहा है उसका अनुकरण दूसरे राज्य में हो रहा है। इस अवसर पर अमित कुमार यादव, नरेंद्र कुमार निराला, सोनी लाल, प्रमुख रेखा देवी , अविनाश कुमार मौर्य, नवल प्रसाद ,सुनील कुमार, सिकंदर चौहान ,मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित थे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!