• Fri. May 17th, 2024


भाजपा के के आरोपों को जदयू ने बताया निराधार, कहा दोषियों पर हुई करवाई…



भाजपा के के आरोपों को जदयू ने बताया निराधार, कहा दोषियों पर हुई करवाई…

सिटी स्टार्स   ।   नालंदा

जनता दल यू ने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है। शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस सम्मेलन में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार ने कहा कि रामनवमी हिंसा के बाद जिला प्रशासन के द्वारा लगातार कार्रवाई की गई है और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी की गई है। इतना नहीं नहीं सच के आधार पर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह पूरी तरह से निराधार है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद सरकार के द्वारा 30 लाख रुपये मुआवजा के रूप में बांटा गया है। वहीं जिनकी हत्या हुई है उनके परिजनों को भी 5 लाख मुआवजा की राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार हर कदम पर काम कर रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा की मंशा जन हित और जन आधारित नहीं है। रामनवमी हिंसा के बाद भाईचारा का पैगाम हम लोगों ने देने का काम किया है। भाजपा द्वारा निश्चित रूप से भड़काऊ और बिहार की जनता को बरगलाने का काम किया जा रहा है। आग लगाकर प्रेम और भाईचारा के पैगाम को बर्बाद करना चाहते हैं। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार में कानून का राज स्थापित है। विधान पार्षद रीना यादव ने कहा कि भाजपा के लोगों की मानसिक स्थिति को देखिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मो. अरशद, प्रदेश महासचिव असगर समीम, पूर्व विधान पार्षद हीरा प्रसाद बिंद, पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष बनारस प्रसाद, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार, नगर अध्यक्ष नदीम जफर उर्फ गुलरेज, मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव, महमूद बख्खो, बंटी यादव, विनोद कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थें।
 
 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!