• Fri. May 17th, 2024


दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बिहारशरीफ प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी ने किया पदभार ग्रहण, रिकवरी पहली प्राथमिकता



दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बिहारशरीफ प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी ने किया पदभार ग्रहण, रिकवरी पहली प्राथमिकता

सिटी स्टार्स   ।   बिहारशरीफ

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बिहार शरीफ प्रक्षेत्र के नए क्षेत्रीय अधिकारी अमरनाथ चौधरी ने सोमवार से कमान संभाल लिया है। पूर्व के क्षेत्रीय अधिकारी राणा रणबीर सिंह से उन्होंने पदभार ग्रहण किया l राणा रणवीर सिंह की पदस्थापना प्रधान कार्यालय कर दी गई है l क्षेत्रीय अधिकारी अमरनाथ चौधरी ने कहा कि आज की तारीख में किसी भी संस्था का दायित्व निभाना मुश्किल भरा होता है लेकिन मैं दूसरे रीजन में भी क्षेत्रीय अधिकारी का पद गरिमा पूर्वक निभा चुका हूं इसलिए मुझे दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जब सारे अधिकारी और कर्मचारी कार्य कुशल हैं तो मैं अच्छे नतीजे की कोशिश करूंगा। अपने को सही साबित करके दिखाऊंगा l क्षेत्रीय अधिकारी अमरनाथ चौधरी ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता एनपीए कम करने की होगी उसमें काफी रिकवरी करनी होगी l आगामी 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत होना है। उसमें हम लोग अभी से प्रयासरत हैं कि ज्यादा से ज्यादा ऋणी अपने कर्जे को अदा कर कर्ज मुक्त हो जाएं। लोक अदालत में समझौता के तहत काफी लोग पैसा जमा भी कर रहे हैं और हमारे अधिकारी व कर्मचारी , बीसी , रिकवरी ऑफिसर तन मन से राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा समझौता के तहत रिकवरी करेंगे l उन्होंने कहा कि हमारे कामगारों की फौज युवा है , कर्मठ है , उनमें जोश है , कुछ करने की तमन्ना है सिर्फ दिशानिर्देश की आवश्यकता है l साथ ही उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ क्षेत्र को काफी आगे ले जाना है। बैंक के प्रत्येक सेक्टर में काम करना है। चाहे वह गवर्नमेंट स्पॉन्सर्ड प्रोग्राम हो चाहे पब्लिक रिलेशनशिप हो अच्छे ऋण हो या जमा की बात हो l हमें प्रत्येक सेक्टर में काम कर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक को ऊंचाइयों पर ले जाना है।

 
 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!