• Fri. May 17th, 2024


नागरिकों में सुरक्षा और बदमाशों में दहशत को रामनवमी पूर्व शहर में डीएम-एसपी ने किया फ्लैग मार्च



रामनवमी जुलूस को ले डीएम-एसपी ने किया फ्लैग मार्च

सिटी स्टार्स   ।    बिहारशरीफ

31 मार्च को रामनवमी शोभा यात्रा के पूर्व बुद्धवार को डीएम शशांक शुभंकर व एसपी अशोक मिश्रा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाली गई। जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया। मार्च में एसडीपीओ डा. शिब्ली नोमानी के साथ तीनों थानाध्यक्ष व सैंकड़ों सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। फ्लैग मार्च श्रम कल्याण केंद्र से निकलकर भरावपर, लहेरी थाना, गगनदिवान, सोगरा कालेज होते हुए बाबा मनिराम अखाड़ा पर समाप्त हुआ। इसके पूर्व डीएम व एसपी ने अधिकारी और कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
डीएम ने बताया कि रामनवमी शोभा यात्रा को ध्यान में रखकर यह मार्च निकाला गया जिसका मकसद नागरिकों में सुरक्षा और बदमाशों में दहशत का संदेश देना है। जुलूस के निर्धारित मार्ग पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। डीएम ने आस्था के पर्व को सौहार्द से मनाने की अपील नागरिकों से की है।   

 

एसपी ने बताया कि जुलूस में शामिल बदमाशों पर कार्रवाई की जाएगी। जगह-जगह सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। अमनपसंदों के सहयोग से शांतिपूर्ण माहौल में सभी त्योहार संपन्न होगा। मार्च में एसडीओ अभिषेक पलासिया, सदर डीएसपी मो. शिब्ली नोमानी, बीडीओ अंजन दत्ता , सीओ धर्मेंद्र पंडित, नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, लहरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार समेत अन्य पदाधिकारी व सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!