• Thu. May 2nd, 2024


डीएलएड व बीएड के प्रशिक्षुओं को अभ्यास पाठके लिए भेजा गया विद्यालय



अब से एक माह तक जिले के दर्जनों विद्यालयों में शिक्षकों की नहीं होगी कमी

नूरसराय  ।  पुतूल सिंह

देखा जाय तो जिले के हर सरकारी विद्यालयों में किसी न किसी कारण वश अक्सर शिक्षकों की कमी हो जाती है। पर अब एक माह तक जिले के दर्जनों विद्यालयों में शिक्षकों की कमी नहीं होगी। डीएलएड व बीएड के प्रथम सत्र के प्रशिक्षुओं को जिले के सोगरा प्लस टू उच्च, विद्यालय, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय सहोखर, प्लस टू उच्च विद्यालय हरनौत, सर्वोदय उच्च विद्यालय पैठना, श्री बालेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय पतासँग, बड़ी पहाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय खिरौना, उच्च माध्यमिक विद्यालय, संगतपर नूरसराय, मध्य विद्यालय मोरा तालाब, मध्य विद्यालय शेखखाना, मध्य विद्यालय भागन बिगहा, मध्य विद्यालय पतासँग, पीएल साहू मध्य विद्यालय सोह सलेमपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भैंसासुर, मध्य विद्यालय कागजी मोहल्ला, उच्च विद्यालय कचहरिया, राम बाबू हाई स्कूल,हिलसा, प्लस टू मई उच्च विद्यालय, रामचंद्र गुप्ता कन्या उच्च विद्यालय हिलसा, उच्च विद्यालय इन्दौत सहित जिले के अनेकों विद्यालयों में अभ्यास पाठ के लिए भेजा गया है। प्रशिक्षु अभ्यास पाठ के तहत विद्यालयों में कैसे पढ़ाई होती है, इसका गुर सीखेंगे। साथ ही बच्चों को भी पढ़ाएंगे। एक विद्यालय में बीस प्रशिक्षुओं को भेजा गया है। वहीं गौतम ग्रुप के गौतम टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, माता सुशीला इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन व डीपी सिंह इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन से कुल छह सौ प्रशिक्षुओं को जिले के विभिन्न विद्यालयों में भेजा गया है। संस्थान के एचआर विकाश किशोर प्रसाद ने प्रशिक्षुओं को हरी झंडी दिखाकर विद्यालय के लिए रवाना किया। बातचीत के क्रम में अध्यक्ष डॉ. एके गौतम ने बताया कि अभ्यास पाठ शिक्षण की कुंजी है। जिसके माध्यम से प्रशिक्षु अपने व्यक्तित्व के मूल्यों का विकास करेंगे। मौके पर कुमारी स्नेहलता, आरपी सिंह, ममता सिंह, अरविंद कुमार यादव, प्रो.वीरेंद्र कुमार, प्रो. अरुण कुमार, मदान कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!