• Fri. May 17th, 2024


नालंदा: जिले में मेकअप ब्यूटी अकादमी का हुआ शुभारंभ, सुबसुरती के साथ-साथ महिलाओं को मिलेगा रोजगार का मौका



नालंदा: जिले में मेकअप ब्यूटी अकादमी का हुआ शुभारंभ, सुबसुरती के साथ-साथ महिलाओं को मिलेगा रोजगार का मौका

सिटी स्टार्स । नालंदा

बिहारशरीफ के महात्मा गांधी रोड स्थित हनी ब्युटी सैलुन एण्ड स्पा ने फैशन के क्षेत्र में नई सेवा जिलेवासियों तक पहुंचाने के लिए मेकअप ब्यूटी अकादमी की शुरूआत की है। शुक्रवार को नाज सिनेमा के समीप वीएजी प्रोफेशनल मेकअप स्टूडियो एण्ड अकादमी का शुभारंभ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनीती सिन्ही, डॉ. ममता रानी व नालंदा महिला कॉलेज की प्राचार्या मोशर्रत जहां ने संयुक्त रूप से की। डॉ. सिन्हा ने कहा कि ब्युटिशियन के क्षेत्र में शहरवासियों को एक नया मंच मिला है। अभी तक लोग बड़े-बड़े शहरों में ब्युटिशियन के क्षेत्र में किए जा रहे नए-नए खोज को सोशल मिडिया के माध्यम से ही देखते थे लेकिन अब यहां आकर प्रशिक्षण ले सकते हैं।  संचालिका मधु कंचन ने कहा कि काफी दिनो से सपना था कि जिलेवासियों को मेट्रो सिटी के तर्ज पर स्मार्ट सिटी में भी ब्युटिशियन के क्षेत्र में कुछ अलग किया जाय ताकि लोग हेयर स्टाईल, मेकअप, नेल आर्ट आदि कर जानकारी ले सकें और रोजगार से जूड़ सकें। यहां प्रशिक्षण लेकर लड़कियां अपना कैरियर बना सकती है। हर कोर्स के लिए देश के अलग-अलग हिस्से से एक्सपर्ट को बुलाया जाएगा। एक सप्ताह से लेकर एक साल तक का कोर्स कराया जाएगा। 
फायर हेयर कटिंग का दिया डेमो देश में पहली बार फायर व ब्लाइंड कट देने वाला प्रसिद्ध हेयर स्टाईलिस्टन नजीम अली ने लोगों के बीच फायर हेयर कटिंग का डेमो दिया। उन्होंने कहा कि आजकल लोग बाल को उपर नीचे करने के लिए जेल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन फायर कटिंग के बाद कोई जेल लगाने की जरूरत नहीं है। आप जैसे चाहें वाल को स्टाईलिस्ट बना सकते हैं। वहीं महिलाओं को भी हेयर स्टाईल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभी तीन दिन का स्पेशल क्लास चलेगा। कोई भी व्यक्ति इसका लाभ ले सकते हैं। इस मौके पर विनय गर्ग, रोटरी तथागत के पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!