• Fri. May 17th, 2024


नालन्दा: दो गोली लगने पर भी खुद मोटर साइकिल चलाकर अस्पताल पहुंचा एंबुलेंस चालक, पहुंचते हीं हुआ़ बेहोश



नालन्दा: दो गोली लगने पर भी खुद मोटर साइकिल चलाकर अस्पताल पहुंचा एंबुलेंस चालक, पहुंचते हीं हुआ़ बेहोश

सिटी स्टार्स । गिरियक

नालंदा जिले के गिरियक प्रखंड स्थित सहायक थाना पावापुरी क्षेत्र के पूरी गांव में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने निजी एंबुलेंस चालक को गोली मार दी। जिसे बेहतर इलाज के लिए भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
बीती रात पावापुरी थाना क्षेत्र के पावापुरी मेडिकल कॉलेज मार्ग के दिगंबर मंदिर के समीप अज्ञात बदमाशों ने पूरी गांव निवासी बाली सिंह के 30 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के ऊपर बाइक से ओवरटेक करते हुए एक के बाद एक चार गोलियां चला दी । इस घटना में रंजीत कुमार को 2 गोली लगी । पीड़ित के परिजनों के अनुसार रंजीत कुमार के पास 3 प्राईवेट एंबुलेस है। वह पावापुरी मेडिकल कॉलेज में एंबुलेंस चलाता था एवं शनिवार देर रात वह अपने ड्राइवर को पावापुरी मेडीकल कॉलेज पहुंचा कर वापस अपने घर मोटरसाइकिल से लौट रहा था । इसी दौरान दिगंबर मंदिर के समीप एक मोटरसाइकिल पर बैठे 3 बदमाशो ने उसे रुकने का इशारा दिया । जिसपर रंजीत कुमार ने गाड़ी नहीं रोका , इसके बाद तीनों बदमाश एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर ओवरटेक करते हुए रंजीत कुमार के ऊपर एक के बाद एक 4 गोलियां चला दी । जिसमे से दो गोली रंजीत कुमार को लगी है। घटना के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए । गोली लगने के बाद रंजीत कुमार मोटरसाइकिल चलाकर पावापुरी मेडिकल कॉलेज जा पहुंचा। जहां पहुंचते ही वह बेहोश हो गया। जिसके बाद वहां के स्वास्थ्य कर्मियों ने तुरंत उसकी गोलियां निकाल दी व उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। जख्मी युवक के पिता ने बताया कि अभी रंजीत बेहोश है। होश में आने के बाद ही कुछ बता पाएंगे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!