• Fri. May 17th, 2024


नालंदा: हे देवा ! सदैव बरसती रहे आपकी कृपा और करता रहूं व्रर्तियों की सेवा… रघुवंश



नालंदा: हे देवा… सदैव बरसती रहे आपकी कृपा और करता रहूं व्रर्तियों की सेवा…

सिटी स्टार्स । नालंदा

हे सूर्य देव, छठि मैया.. इसी तरह आपकी कृपा मुझ पर बरसती रहे ताकि मैं हमेशा व्रतियों की सेवा कर सकूँ।
लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर रविवार को संध्या अर्ध्य के पूर्व नालंदा के ऐतिहासिक सूर्यपिठ बड़गांव छठ घाट तालाब के पास रघुवंश कुमार ने 551 छठवर्तियोंं के बीच फल व प्रसाद का वितरण करते हुए ये बातें कहीं। रघुवंश कुमार लगातार पिछले 10 वर्षों से फल व प्रसाद समग्री का वितरण कर रहे हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक रघुवंश कुमार ने बताया कि जब तक भगवान भास्कर छठी मैया की कृपा रहेगी , जब तक ईश्वर चाहेंगे तब तक बड़गांव सूर्यपिठ में छठ पूजा के अवसर पर फल प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन अनवरत जारी रहेगा। इस अवसर पर श्री कुमार ने नालंदा एवम बिहार के समस्त छठवर्तियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने भगवान भास्कर , छठी मैया से प्रार्थना किया कि जो भी छठवर्ती जिस आस्था के साथ इस पवित्र पर्व को करते हैं, उनकी हर मनोकामना सूर्यदेव , छठी मैया जल्द से जल्द पूर्ण करें | कार्यक्रम का आयोजन लेट्स इंस्पायर बिहार के संरक्षक , मार्गदर्शक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी , पुलिस महानिरीक्षक विकास वैभव के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में लेट्स इंस्पायर बिहार के बैनर तले कराया गया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी , नालंदा की बेटी श्वेता शाही ने आकर समस्त छठवर्तियों का हौसला बढ़ाया एवं प्रसाद वितरण में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सहयोग कर्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी , संतोष भारद्वाज , डॉ शुभम प्रियदर्शी , दिलीप कुमार , विजय सलारिया , मनोज कुमार , मनीष गुप्ता , स्वर्ण प्रभात , सोनू कुशवाहा के प्रति रघुवंश कुमार ने सच्चे हृदय से धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के बेहतर संचालन में युवाओं का श्रमदान भी काफी सराहनीय रहा। इस अवसर पर नालंदा थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह, ब्रजभूषण सिंह एवं टीम , डॉ. शशिकांत कुमार टोनी , मुकेश कुमार गुड्डू , सोनू कुमार हिंदू , अमित भास्कर , सुजीत कुमार , कुमार गौरव , मुकेश कुमार , सनुज कुमार , अमित कुमार , बिट्टू कुमार , नीरज कुमार , सुधांशु कुमार शाही , गोपाल कुमार , प्रेम सागर पासवान , सूर्य जागृति मंच के सदस्यगण , नालंदा रग्बी टीम के सदस्यगण इत्यादि लोग उपस्थित रहे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!