• Fri. May 17th, 2024


नालंदा का लाल दिल्ली में बना असिस्टेंट प्रोफेसर



नालंदा का लाल दिल्ली में बना असिस्टेंट प्रोफेसर

बिहारशरीफ।

नालंदा के लोग दूसरे प्रदेशों में भी अपनी कामयाबी के झंडे गाड़ रहे हैं। इस राह पर बिहारशरीफ का रवि रंजन चौधरी भी हैं। शहर के माही खंधा मोहल्ला निवासी रवि की नियुक्ति दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज में राजनीति विज्ञान विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुई है। उनकी सफलता से परिवार के लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।
उन्होंने 12वीं तक की शिक्षा बिहारशरीफ में ही प्राप्त की है। इसके बाद दिल्ली में आगे की पढ़ाई पूरी की। वह भारत सरकार के यूथ डेलिगेट के रूप में दक्षिण कोरिया, रिसर्च के लिए ऑस्ट्रेलिया व फ्रांस जैसे देशों की यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत व लक्ष्य के प्रति समर्पित रहकर हर सफलता को हासिल किया जा सकता है। वह चाहते हैं कि बिहार के छात्र कड़ी मेहनत कर पूरे विश्व में अपने राज्य का नाम रौशन करें। पिता चौधरी नरेन्द्र प्रसाद सिंह जिला पशुपालन पदाधिकारी के पद से रिटायर हुए हैं। माता प्रमीला चौधरी गृहिणी हैं। वहीं दो छोटे भाई राजीव रंजन चौधरी व राहुल कुमार चौधरी अभी पढ़ाई कर रहे हैं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!