• Fri. May 17th, 2024


सीएम के सलाहकार मनीष वर्मा से मिला उद्दमियों का शिष्टमंडल, कई समस्याओं को दूर करने की मांग



सीएम के सलाहकार मनीष वर्मा से मिला उद्दमियों का शिष्टमंडल, कई समस्याओं को दूर करने की मांग

सिटी स्टार्स   ।   नालंदा

1 मई को बिहार शरीफ औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र के छः सदस्यीय शिष्टमंडल औद्योगिक प्रांगण के अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन के सदस्य सह मुख्यमंत्री के सलाहकार मनीष कुमार वर्मा से मिले। दिलीप कुमार ने बिहारशरीफ औद्योगिक प्रांगण में उद्यमियों को हो रही परेशानियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि बिहारशरिफ का औद्योगिक प्रांगण बहुत ही छोटा है। इस औद्योगिक प्रांगण में सभी सूक्ष्म उद्योग के उद्यमी हैं जो अपनी जीविका किसी तरह चला रहे हैं। वहीं इस औद्योगिक प्रांगण के गठन के समय से ही उद्योग लगाने के लिए अलग से बिजली की व्यवस्था नहीं की गई है साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में कहीं से भी जल निकासी के लिए नाला का निर्माण नहीं कराया गया है। यहां के उद्यमियों के लिए अलग से पानी की व्यवस्था भी नहीं है। दूसरी तरफ औद्योगिक प्रांगण सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी महफूज नहीं है क्योंकि औद्योगिक प्रांगण के पीछे दक्षिण क्षेत्र से दो-तीन रास्ता बना हुआ है जिससे बराबर लोगों के साथ-साथ वाहनों का आवागमन होता रहता है और साथ ही यही रास्ता औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र के उद्यमियों के लिए परेशानी का भी कारण है क्योंकि बराबर चोर उचक्के किसी न किसी का कुछ सामान लेकर या जनता का राहजनी करके भी इसी रास्ते से भाग जाते हैं। उन्होंने कहा कि बियाडा से जो भी वरीय पदाधिकारी बिहार शरीफ क्षेत्र भ्रमण के लिए आते हैं उनसे इस परेशानी का बराबर जिक्र किया गया है। लेकिन आज तक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है। दूसरी तरफ उद्यमी शिष्टमंडल ने बताया कि बियाडा के तरफ से कुछ भी व्यवस्था नहीं रहने के बाद भी बराबर उन्हें अकारण नोटिस दे दे कर परेशान किया जाता है। वैसे भी बिहार शरीफ औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र अब पूरी तरह से शहर के बीचोबीच स्मार्ट सिटी के अंदर आ गया है। सभी उद्यमियों ने यह भी मांग रखी कि अब इस औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र को सर्विस सेक्टर में कन्वर्शन करने के लिए सरकार तक हम लोगों की मांग को सरकार तक पहुंचाया जाए। मुख्यमंत्री जी के सलाहकार मनीष कुमार वर्मा जी ने सभी उद्यमियों की बातों पर गौर करते हुए यहां की समस्या को सरकार के सामने रखने के प्रस्ताव को उन्होंने मंजूर किया। साथ ही उन्होंने बिहार शरीफ औद्योगिक प्रांगण में कार्य कर रहे सभी उद्यमियों से यह आग्रह भी किया कि सरकार की नीति के तहत आपको जिस कार्य के लिए जमीन मुहैया कराई गई है उस कार्य को अवश्य करें तभी मैं सरकार के पास आपकी बात को रखूँगा। उद्दमियों ने कहा कि कच्चे माल का आवागमन एवं तैयार किए हुए माल का भी आवागमन हम लोग नहीं कर पाते हैं जिसके चलते भी यहां के उद्यमियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।शिष्टमंडल में विजय कुमार, अनिल कुमार, मधुसूदन प्रसाद, सुरेश प्रसाद एवं कुणाल कुमार मौजूद थे।
 
 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!