• Fri. May 17th, 2024


नालंदा: कैसे रुकेगा अवैध खनन, दारोगा मांगते हैं घूस; ऑडियो वायरल…



सिटी स्टार्स । नालंदा

नालंदा जिला में एक दारोगा का ऑडियो टेप सोमवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वायरल अॉडियो गिरियक थाना के दारोगा सुनील सिंह का बताया जा रहा है। जिसमें बालू माफिया से वह घूस की मांग कर रहे हैं। जेसीबी छोड़ने के बाद रुपया मांगा जा रहा है।
धंधेबाज 15 हजार पहुंचाने की बात कह रहा है। जबकि, दारोगाजी तय राशि की मांग कर रहे हैं। ऑडियो के वायरल होने से महकमा में हड़कंप मचा है। व्हाइस दो-तीन दिन पहले का बताया जा रहा है। जिसकी जांच राजगीर डीएसपी कर रहे हैं।

https://youtu.be/Ao_D_CCx71E

 

क्या है 2:49 मिनट के ऑडियो में

दारोगा: बड़ा बाबू को नजरअंदाज कर कब तक चलोगे। बच के निकल गए तो क्या समझ रहे हो। पकड़े जाओगे तो जमीन में धंस जाओगे। पानी में रहकर मगर से बैर करते हो। तुम्हे जो बहका रहा है, वह तुम्हें बर्बाद कर रहा है। तुम कहीं के नहीं रहोगे।
धंधेबाज: कल दस हजार लेकर आ रहे हैं। पदाधिकारी द्वारा जवाब मिला कि आने वाला दिन तुम्हारा खराब हो जाएगा। हम क्या कहें। इसके बाद धंधेबाज 15 हजार रुपया देने की बात कह रहा है।

दारोगा: ई कोई बात नहीं न है रे, तु निकल गया तो वीर समझ रहा है।
धंधेबाज: आप जब भी जेसीबी मांगे, आपसे कभी रुपया मांगे हैं क्या।
दारोगा: तुम थेथर है। आठ दिन से बकवास कर रहा है। सब एक बार निकाल देगा। कल नहीं, शाम में आओ। जो बात हुई है, उतना पहुंचा दो नहीं तो तुम समझ लो।

डीएसपी ने कहा- हो रही जांच

राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि वायरल व्हाइस उनके संज्ञान में है जिसकी जांच की जा रही है, जांच रिपोर्ट जल्द वरीय अधिकारी को सौंपी जाएगी। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि यह मामला दो-तीन दिन का है। ऑडियो वायरल होने के बाद वरीय पदाधिकारी खुद इस मामले की जांच कर रहे हैं।





One thought on “नालंदा: कैसे रुकेगा अवैध खनन, दारोगा मांगते हैं घूस; ऑडियो वायरल…”
  1. बहुत ही बढ़िया खबरें आप भेजते हैं धन्यवाद बहुत ही बढ़िया खबर आप भे बहुत ही बढ़िया ख़बर भेजते हैं आप आपका धन्यवाद

Leave a Reply to मनोज ‌‌शाह Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!